- कैश ट्रांजिक्शन को लेकर की एसएसपी से मुलाकात

- एसएसपी ने नियमों से कराया अवगत

agra@inext.co.in

AGRA। चुनाव में चेकिंग के दौरान पुलिस की ओर से दस लाख से ऊपर की रकम सीज हो जाने की आशंका से डरे व्यापारियों ने एसएसपी से मुलाकात की। इस समस्या से सभी व्यापारी और उद्यमी डरे हुए हैं। व्यापारियों ने बताया कि कैश सीज कराने के कारण असर व्यापार पर पड़ रहा है। एसएसपी शलभ माथुर ने व्यापारियों और उद्यमियों से कहा कि क्0 लाख व इससे ऊपर के कैश ट्रौंजिक्ट के संबंध में हर हालत में आयकर विभाग को सूचना देनी होगी। कैश को सीज करने का अधिकार मजिस्ट्रेट को होता है पुलिस को नहीं। चेकिंग का उद्देश्य चुनाव के दौरान होने वाला कैश ट्रांजिक्शन रोकना है। इस दौरान आयकर अधिकारी प्रदीप कुमार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि चुनाव के समय अपनी कैश बुक को अपडेट रखें। एसएसपी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीकिशन गोयल, अनूप गोयल, कोषाध्यक्ष गिरीश चंद्र गोयल आदि उपस्थित थे।