पौधों के अभाव में पर्यावरण हो रहा दूषित

-असुरन चौक के राप्ती काम्पलेक्स में व्यापारियों ने किया पौधरोपण

GORAKHPUR: एक मनुष्य को एक पौधा जरूर लगाने की जरूरत है. प्रकृति में कम हो रहे पेड़ों की संख्या का ही नतीजा है कि ग्लोबल वार्मिग की समस्या बढ़ती जा रही है. जिसके कारण पर्यावरण में प्रदूषण तेजी से घुल रहा है.

पेड़ के बिना साफ व स्वच्छ हवा में सांस लेना मनुष्य के लिए मुमकिन नहीं है. इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कदम बढ़ाते हुए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट नागरिकों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. रविवार को इसी क्रम में असुरन चौक के राप्ती काम्पलेक्स में वरिष्ठ व्यापारी नेता मणिनाथ गुप्ता के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. उन्होंने पौधरोपण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बेहद आवश्यक हैं, हम सभी को पौधरोपण करना चाहिए. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि हवा में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है. मौके पर राजेश तिवारी, गौरीशंकर गुप्ता, रामाशंकर गुप्ता, मैनुद्दीन, पृथ्वीनाथ गुप्ता, नदीम, प्रींसु, मोनू गुप्ता, अजय पांडेय, प्रदीप गुप्ता, गोविंद राव, देवेश लालवानी, राजेश निगम, राधेश्याम गुप्ता, गिरिजा शंकर, शंकर सिंह आदि मौजूद थे.