- दो व तीन दिसंबर को स्टार्टअप एक्सपो एण्ड समिट का किया जा रहा है आयोजन - उद्यमिता विकास के साथ नौकरी के अवसर तलाशने पर होगी विस्तार से चर्चा varanasi@inext.co.in VARANASI आज की जरुरत नौकरी करने वालों की नहीं नौकरी के अवसर पैदा करने वालों की है। भारत सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है। पीएम नरेन्द्र मोदी की कोशिश है कि जॉब की ख्वाहिश रखने वाले जॉब देने वालों की श्रेणी में खड़े हों। इन्हीं सब बातों पर विचार-विमर्श करने के लिए एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम की ओर से दो व तीन दिसंबर को एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपो एण्ड समिट का आयोजन किया जा रहा है। फोरम में चेयरमैन रजनीश गोयनका ने बताया कि बीएचयू के शताब्दी कृषि ऑडिटोरियम में होने वाले समिट को मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट के साथ देश के बिजनेस चैंबर्स, बैंक व एसोसिएशन का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य उद्यमियों को अपने बिजनेस प्रमोशन के साथ जॉब क्रिएशन की नई संभावनाएं तलाशने के लिए ग्लोबल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। जहां वे अपने उत्पादों, सेवाओं को लोगों तक पहुंचा सके। इसके साथ ही उद्यमियों को उनके बिजनेस में आने वाली परेशानियों को भी पॉलिसी मेकर्स तक पहुंचाना भी आयोजन का उद्देश्य है। प्रदर्शनी में दिखा सकेंगे उत्पाद आयोजन में शामिल होने के लिए शहर व आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में उद्यमियों का जुटान हो रहा है। आयोजन से जुड़े शहर के प्रमुख उद्यमी मनोज शाह ने बताया कि वाराणसी में प्रदर्शनी, वर्कशॉप व रोडशो के अलावा स्टार्टअप, स्किल डेवलपमेंट, उद्यमिता व नौकरियों के अवसर, जीएसटी, फाइनेंस एण्ड फंडिंग जैसे विषयों पर चर्चा का आयोजन भी होगा। प्रदर्शनी में उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन भी कर सकेंगे।