आईपीसी 306 तो बनता है

एसपी सिटी राजेश यादव ने बताया कि गरिमा ने क्यों सुसाइड किया, अभी तक उसका ठोस कारण नहीं निकला है। उसका लवर भी गायब है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उससे पूछताछ के बाद ही क्लीयर हो पाएगा कि मामला क्या था। इस मामले में उसका प्रेमी कारण बना तो यकीनन उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। पुलिस की माने तो ऐसे केस में पुलिस आईपीसी की धारा 306 के तहत कार्रवाई करती है। इस धारा का मतलब सुसाइड के लिए जिम्मेदार माना जाता है। यानी अगर गरिमा ने अपने लवर के मैसेज या फोन काल के कारण सुसाइड किया है तो उसके खिलाफ इसी धारा के तहत कार्रवाई होगी।

Parents रहे खामोश

वहीं दूसरी ओर इस मामले में कर्नलगंज इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि गरिमा की मौत के बाद उसके पैरेंट्स क्षुब्ध रहे। उन्होंने रात में ही बॉडी का पोस्टमार्टम कराने की रिक्वेस्ट की थी। वह इस घटना से अत्यधिक शाक्ड थे। उन्हें भी नहीं समझ आ रहा था कि गरिमा ने ऐसा क्यों किया? पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे रूम की वीडियोग्राफी भी कराई है, ताकि हर साक्ष्य कैमरे में कैद रहे। अभी तक गरिमा के पैरेंट्स ने  कोई कंप्लेन नहीं की है। जिसके कारण कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है। अगर वे तहरीर देंगे तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई होगी।

आपने पेपर नहीं पढ़ा कौन हूं मै.

जिस नंबर से गरिमा को लास्ट में मैसेज आया था, उस लड़के से पुलिस ने कॉन्टेक्ट तो किया था लेकिन मीडिया को जानकारी नहीं दी। मंडे इवीनिंग जब उसके लवर से आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने फोन से बात की तो वह भड़क गया। उसने कहा कि आपको पता नहीं है कि मैं कौन हूं। क्या आपने न्यूज पेपर नहीं पढ़ा। उसमे तो सब लिखा है। प्लीज मुझे फोन काल करके आप लोग परेशान न करें। उसके बाद उसने फोन डिस्कनेक्ट कर लिया। शायद वह किसी बस या गाड़ी में बैठा था। बैंकग्राउंड से तो ऐसा ही शोर आ रहा था।

Flash back

बीए सेकेंड इयर की छात्रा गरिमा निधि फूलपुर की रहने वाली थी। वह गल्र्स हॉस्टल में रूम नंबर 32 में रहती थी। उसकी रूम पार्टनर चार दिन से अपने घर गई थी। संडे को गरिमा अपने रूम में अकेली थी। दोपहर में उसके कमरे से धुआं निकला तो उसके पड़ोस में रहने वाली गल्र्स उसके रूम में पहुंचीं। उन्होंने खिड़की से देखा तो दंग रह गई। गरिमा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। उन्होंने तत्काल पुलिस को काल किया। कर्नलगंज पुलिस जांच के लिए पहुंची और उसके पैरेंट्स को इस हादसे की जानकारी दी। गरिमा के मोबाइल पर कुछ मैसेज मिले जिसमें जान देने की बात प्रकाश में आई। मैसेज करने वाले ने लिखा था कि अगर तुमने जान दे दी तो मैं भी जिन्दा नहीं रहूंगा।