-- केडीए क्रिस्टल सहित तीन कामार्शियल प्रॉपर्टीज के ई-ऑक्शन

की मंडे है लास्ट डेट

-- संडे की रात तक नहीं एक भी प्रॉपर्टी के लिए नहीं लगाई गई बोली

KANPUR@Inext.co.in

KANPUR: केडीए क्रिस्टल सहित तीन कामार्शियल प्रॉपर्टीज की नीलामी में केडीए को जबरदस्त झटका लगा है। लास्ट डेट के एक दिन पहले यानि संडे तक केडीए के ई-ऑक्शन में किसी भी प्रॉपर्टी की नीलामी नहीं लगी है। यानि केडीए की इन प्रॉपर्टी का फिलहाल कोई खरीददार नहीं मिला है। इससे केडीए को इन प्रॉपर्टीज को बेंचने के लिए एकबार फिर मशक्कत करनी पड़ेगी।

226 करोड़ की 3 प्रॉपर्टी

लखनऊ में 21 फरवरी को यूपी समिट शुरू होने के साथ केडीए ने ई- ऑक्शन के लिए क्रिस्टल, कैनाल पटरी और शताब्दी नगर स्थित अपनी कामार्शियल प्रॉपर्टीज उपलब्ध करा दी है। ई-ऑक्शन में बोली लगाने के लिए लास्ट डेट 9 मार्च रखी थी। केडीए ऑफिसर खासतौर पर कैनाल पटरी स्थित ऑफिस कॉम्प्लेक्स बिकने के दावे कर रहे थे। पर संडे की शाम तक उनके दावों में दम नजर नहीं आया। ई-ऑक्शन में एक भी प्रॉपर्टी के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। जबकि समय सीमा खत्म होने को संडे की रात 9 बजे तक 18 घंटे भी नहीं बचे थे।

इनका ई-ऑक्शन

कैनाल पटरी ऑफिस कॉम्प्लेक्स-- 52.38 करोड़ रुपए

फ‌र्स्ट व सेकेंड फ्लोर पर - 52 ऑफिस

केडीए क्रिस्टल-- 118.65 करोड़ रुपए

दुकानें-- 56

क्यास्क- 32

कैफे- 7

कामर्शियल कॉम्प्लेक्स, शताब्दी नगर - 56.84 करोड़ रुपए

एरिया-- 11118.0 स्क्वॉयर मीटर