क्या है वोटिंग का हाल
लखनऊ ईस्ट एसेंबली और नोएडा में पहले दो घंटे में वोटिंग काफी धीमी रही, लेकिन 11 बजे तक यहां भी तेजी आ गई.मैनपुरी लोकसभा में दिन में 11 बजे तक 21.5 फीसदी वोट पड़े थे. इसके साथ ही लखनऊ ईस्ट में 10.1, सहारनपुर में 16, बिजनौर में 21.5, सिराथू में 22, निघासन में 17, ठाकुरद्वारा में 26, रोहनिया में 22.17, चरखारी में 13, बलहा में 13.7, नोएडा में 14.5 तथा हमीरपुर में 17 फीसदी मतदान हुआ है. मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में ज्यादातर बूथों वोटर्स की लंबी लाइनें हैं. कड़ी धूप में भी लोग उत्साह के साथ वोट कर रहे हैं.  11 बजे तक 26 फीसदी मतदान हुआ था. मुरादाबाद से बीजेपी एमपी सर्वेश सिंह भी यहां पर वोटर हैं, लेकिन उन्होंने अभी वोट नहीं डाला है. उनके सांसद बनने से ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए 28,902 कर्मी लगे

प्रदेश की 11 एसेंबली सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए 57 लाख 64 हजार लोग वोट डालेंगे. मतदान शाम छह बजे तक होगा. शांतिपूर्ण चुनाव पूरा कराने के लिए 28,902 कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 469 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 77 जोनल मजिस्ट्रेट तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 36 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वोटिंग पर नजर रखने के लिए 3,374 डिजिटल कैमरे और 367 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. सूबे में कुल 5,939 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं जिनमें 1,920 संवेदनशील हैं.

 

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk