मुलायम सिंह ने डाला वोट
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में कांग्रेस और एस के कुछ सपोर्टर्स के बीच हल्की झड़प भी हुई. एक बजे तक सभी जगह की ईवीएम भी दुरुस्त हो गई थीं.मैनपुरी में लोकसभा के उप चुनाव में एक बजे तक 34 फीसदी मतदान हुआ था. यहां समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और उनके फैमिली मेंबर्स क्रिश्चियन कालेज के बूथ पर अवोट डाले. मुलायम सिंह यादव के अलावा एसपी के राम गोपाल यादव, सांसद अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, सीएम अखिले यादव, डिंपल यादव,शिवपाल यादव, मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव ने भी वोट डाले. मैनपुरी के मुलायम सिंह यादव के ग्रैंडसन तेज प्रताप सिंह यादव चुनावी मैदान में हैं. तेज प्रताप सैफई से ब्लॉक चीफ भी हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य से है

चुनाव का हाल
एक बजे तक सहारनपुर में 33, बिजनौर में 38 फीसदी तक वोटिंग हुई. कौशांबी के सिराथू में एक बजे तक 28 फीसदी मतदान हुआ. मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दोपहर एक बजे तक 46 फीसदी वोटिंग की जानकारी है. छुटपुट घटनाओं के अलावा सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा था. लोग बूथों पर लाइनें लगाकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. यहां पर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही लखीमपुर के निघासन में 39, नोएडा में 16, हमीरपुर में 36, वाराणसी के रोहनिया में 36 बहराइच के बेलहा में 34, महोबा के चरखारी में 40, फीसद तथा कौशांबी के सिराथू 34 फीसदी मत पड़े थे.

शांतिपूर्ण मतदान के लिए 28,902 कर्मी लगे

प्रदेश की 11 एसेंबली सीटों और मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए 57 लाख 64 हजार लोग वोट डालेंगे. मतदान शाम छह बजे तक होगा. शांतिपूर्ण चुनाव पूरा कराने के लिए 28,902 कर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 469 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 77 जोनल मजिस्ट्रेट तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 36 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वोटिंग पर नजर रखने के लिए 3,374 डिजिटल कैमरे और 367 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. सूबे में कुल 5,939 वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं जिनमें 1,920 संवेदनशील हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk