- By the people

VARANASI: हो सकता है आप मेरी बात से इत्तेफाक न रखें मगर मेरा अपना मानना है कि वोट न देना अपराध घोषित होना चाहिए जिसमें अर्थदण्ड की व्यवस्था हो। हां, इसके पहले ये जरूरी है कि वोट देने के विकल्प बढ़ाये जाएं ताकि कोई मजबूर आदमी तो किसी वजह से मतदान के दिन वोट नहीं दे पा रहा, वो अपराधी न बन जाये।

मैं जानता हूं वोट का महत्व

एक वोट की कीमत क्या होती है ये मुझसे ज्यादा कोई नहीं जानता। मेरा बैकग्राउंड स्टूडेंट्स लेवल पर ही पॉलिटिकल रहा है। यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की समस्याओं के लिए मैंने आवाज उठाती थी तो दोस्तों ने मुझे स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन लड़वा दिया। तब से मैं जानता हूं कि एक-एक वोट कितना कीमती होता है।

सही हाथ में भरे ताकत

आपका वोट एक ताकत है। आपकी मर्जी कि इस ताकत को आप किस हाथ में देना चाहते हैं। ऐसे हाथ में जो आपकी मदद के लिए आगे बढ़ें या फिर ऐसे हाथ में जो आपका गला घोंट दे। खराब लोगों को राजनीति से दूर करने के लिए यही सबसे बड़ा हथियार है इसलिए भी सबका वोट करना जरूरी है।

- एडवोकेट अश्वनी राय