झूमने पर मजबूर किया

अपनी एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस के दौरान बैंड ने अपने हिट एलबम्स को पेश किया। उनके एलबम भुला दो के सांग सुनकर टेक्नोक्रेट्स खुद झूमने से रोक नहीं सके। इसके अलावा हम यादों के संग, मैं चला और तुम मेरी हो सांग ने भी गजब समां बांधा। बीच-बीच में वंस मोर की आवाजें भी गूंजती रहीं। इंस्टीट्यूट के मेन स्टेज पर ऑर्गनाइज इस लाइव कंसर्ट को देखने के लिए डिफरेंट कॉलेजेस के हजारों स्टूडेंट्स मौजूद रहे। प्रोग्राम के बीच फिलर के तौर पर लोकल आर्टिस्ट्स ने भी परफॉर्मेंस देकर खूब तालियां बटोरीं.

Drama  और अंताक्षरी में भी दिखाया जलवा

संडे को इंस्टीट्यूट के वत्सल मिश्रा द्वारा ऑर्गनाइज क्विज इवेंट को दार्शनिक स्वामी ने बतौर क्विज मास्टर होस्ट किया। जिसमें एमएनएनआईटी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, आईआईटी-बीएचयू, आईआईआईटी इलाहाबाद सहित कुल 23 टीमों ने पार्टिसिपेट किया। ड्रामेटिक इवेंट डबल ट्रबल में स्टूडेंट्स ने परफॉर्म कर जजेज को सरप्राइज कर दिया। इसी तरह मैनेजमेंट इवेंट एड मेनिया में एयू के मोनिरबा, आईआईआईटी ग्वालियर सहित 30 टीमें मौजूद रहीं। इवेंट कुल दो राउंड में हुआ जिसमें सभी टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी.

ये रहे winner
 

इवेंट      विनर्स
-क्विज     आईआईआईटी इलाहाबाद फस्र्ट एंड थर्ड, आईआईटी-बीएचयू सेकंड प्लेस
-अंंत्याक्षरी    आईआईआईटी इलाहाबाद फस्र्ट एंड सेकंड प्लेस
-एड मेनिया  स्कार्पियन फ्राम आईआईआईटी इलाहाबाद फस्र्ट एंड ऑल फैच ऑन सेकंड प्लेस

 

 

National News inextlive from India News Desk