-बाइकर्स ने सिपाही पर दिव्यांग भाई को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया

-सिपाही ने बाइकर्स पर झगड़ा करने का आरोप लगाया, एसओ बाइकर्स को थाने ले गए

-देर रात को समझौता होने पर बाइकर्स को छोड़ गिया गया

KANPUR :

पनकी में शनिवार की रात को वाहन चेकिंग के दौरान बाइकर्स ने सिपाहियों पर अभद्रता का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। उन्होंने एसओ के हमराही पर दिव्यांग को तमाचा मारने का आरोप लगाया तो उनके पक्ष में इलाकाई लोग खड़े हो गए। उन्होंने सिपाही से मांफी मांगने के लिए कहा तो सिपाही ने उल्टे दिव्यांग के बाइक सवार भाई और उसके दोस्तों में मारपीट का आरोप लगा दिया। विवाद को बढ़ते देख एसओ बाइकर्स को थाने ले गए, जहां देर रात को दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

पनकी में रहने वाले अविनाश शनिवार की रात को बाइक से घर जा रहा था कि रास्ते में इंडस्ट्रीयल एरिया में सिपाहियों ने उसको चेकिंग के लिए रोक लिया। पुलिस का आरोप है कि अविनाश के साथ भानु प्रताप और गुड्डू चौहान थे। तीनों शराब के नशे में थे। उसने बाइक के पेपर दिखाने के लिए कहा गया तो वे सिपाहियों से भिड़ गए। उन्होंने सिपाही से हाथापाई कर दी। जिसे देख अन्य सिपाही तीनों को पकड़कर थाने ले गए। जहां रात को समझौता होने पर उनको छोड़ दिया गया। वहीं, अविनाश समेत इलाकाई लोगों को आरोप है कि उनकी बाइक के पेपर घर पर रखे थे। इसलिए उन्होंने छोटे बाई दिव्यांश से पेपर मंगवाए थे। दिव्यांश दिव्यांग है। इसलिए उसको घर से पेपर लाने में देर हो गई। जिससे सिपाही राज किशोर सिंह भड़क गए। उन्होंने गुस्से में दिव्यांश को गाली देते हुए कहा कि अबे तुझे पेपर लाने में इतनी देर लगती है। दिव्यांश ने गाली देने का विरोध किया तो सिपाही ने उसके थप्पड़ जड़ दिया। जिसे देख अविनाश समेत अन्य राहगीर भड़क गए। उन्होंने सिपाही की अभद्रता का विरोध किया तो सिपाही उनसे भी भिड़ गया। उसके बर्ताव से इलाकाई लोग भड़क गए और सिपाही से भिड़ गए। उनके बीच कहासुनी के बाद धक्का-मुक्की होने लगी। पुलिस अविनाश और उसके साथियों को थाने ले गई। जहां पर उनकी पैरवी में सपाई समेत इलाकाई लोगों के पहुंचने पर पुलिस ने समझौता कर छोड़ दिया। एसओ आशीष मिश्रा का कहना है कि मामूली विवाद हुआ था। आरोपी शराब के नशे में थे। देर रात को उनको छोड़ दिया गया।