अरबों का नुकसान होगा

नामकुम डिपो के डिप्टी मैनेजर राजेंद्र दास ने बताया कि यहां से 17 डिस्ट्रिक्ट्स में ऑयल सप्लाई होती है। सिर्फ एक चिंगारी से जान के साथ अरबों रुपए  का नुकसान हो सकता है। चूंकि  नामकुम और चुटिया का ऑयल डिपो डेंशली पॉपुलेटेड एरिया में है, ऐसे में इसे खूंटी  में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है।

ऐसे हुआ मॉक ड्रिल

डिपो के ऑयल टैंकर में अचानक आग लगती है। अफरातफरी के बीच सायरन बजने लगता है। दमकल की गाडिय़ां पहुंचती है, फिर  फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स पानी और फोम की बौछार से आग बुझाने की कोशिश होती है। इस बीच इस हादसे में इंजर्ड लोगों को आर्मी हॉस्पिटल ले जाया जाता है। नाकमुक डिपो में  लगभग दस मिनट तक इस अंदाज में मॉक ड्रिल किया जाता है.  इस मौके पर चीफ गेस्ट के तौर पर ट्रैफिक एसपी मौजूद थे।

Crime News inextlive from Crime News Desk