- रूपसपुर थाना एरिया में कई बार चेन स्नेचिंग की घटना को दे चुका है अंजाम

- महंगी घड़ी, महंगा जूता और बाइक रखने का है शौकीन

PATNA: तीन साल पहले के सीए टॉपर पवन को अचानक से ग‌र्ल्स फ्रेंड रखने का जुनून सवार हुआ और देखते-देखते उसने दस से बारह गर्लफ्रेंड बना लिए। इसके बाद उसे खुश रखने, पार्टी करने और महंगे सामान देने के लिए घर वालों से पैसे की डिमांड करने लगा। जब पैसा नहीं मिला तो वह खुद चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा। पिछले एक महीने में शहर के विभिन्न एरिया से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के बाद पवन रूपसपुर थाना एरिया के विजय नगर पटेल चौक स्थित चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहा था, तभी रूपसपुर थाना की पुलिस ने उसे धर दबोचा।

खुद भी रखता है महंगे सामान

पवन जब पुलिस की गिरफ्त में आया, तो उसके रहने-सहन और महंगे लिबास को देखकर पुलिस भौंचक हो गयी। पुलिसिया पूछताछ के दौरान उसने वो सब कुछ बता दिया, जो वो चार सालों से कर रहा था। पवन खुद भी महंगा जूता, महंगी घड़ी और कपड़े का शौकीन है। उसकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट में शादीशुदा महिला भी शामिल थी। अरवल करपी का रहने वाला पवन रिटायर्ड आर्मी मैन का बेटा है। वो अपने खर्च की भरपाई करने के लिए ही चोरी के रास्ते को चुना था। वह चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक में रखे रिंच से नंबर प्लेट खोलकर फेंक देता और दूसरा लगाकर फिर आसानी से निकल जाता था। पवन की गिरफ्तारी के साथ ही रूपसपुर एरिया में चेन स्नेचिंग की वारदात पर कंट्रोल आएगा।