मंहगा पड़ा सोनू को गवाना

बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्ले बैक सिंगर सोनू निगम को गाने के लिए फ्लाइट का एड्रेस सिस्टम मुहैया करवाना जेट एयरवेज के केबिन क्रू मेंबर्स के लिए काफी महंगा पड़ गया। उन्हें विमानन कंपनी ने सस्पेंड कर दिया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। दरअसल, जोधपुर से मुंबई जा रही जेट एयरवेज की फ्लाइट में सफर के दौरान सोनू निगम ने एयरहोस्टेस का माइक लिया और अचानक उन्होंने गुनगुनाना शुरू कर दिया। सोनू ने दो गीत फिल्म रिफ्यूजी का 'पंछी नदियां' और वीर जारा का 'दो पल का ख्वाबों का कारवां' सुनाया। इसी दौरान सोनू निगम के फैंस ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया।

मोबाइल वीडियो को सोशल साइट पर डालने के बाद बढ़ा विवाद

फ्लाइट में हुए इस छोटे से कंसर्टनुमा प्रोग्राम के वीडियो कुछ यात्रियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिए। जिसके चलते यह घटना सामने आ गई और जेट एयरवेज ने कार्रवाई कर दी। डीजीसीए ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। डीजीसीए ने एयरलाइन को एयरहोस्टेस के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। इससे लोगों का मनोरंजन तो हो गया लेकिन केबिन क्रू मेंबर्स सस्पेंड कर दिए गए।

पहले भी हुए हैं ऐसे इंसीडेंटस

यह पहली बार नहीं है जब कोई एयरलाइन ऐसी किसी घटना को लेकर सुर्खियों में आई हो। दो साल पहले एक और प्राइवेट एयरलाइंस में होली पर 'बलम पिचकारी...' गाने पर डांस तक करने की अनुमति दे दी गई थी। वहीं, एक यूरोपीय एयरलाइंस ने अपनी एयरहोस्टेस से शाहरुख खान पर फिल्माए गाने 'ओम शांति ओम' पर भी डांस कराया था। लेकिन डीजीसीए ने उस पर कानूनी कार्यवाही कर दी थी। डीजीसीए ने जेट एयरवेज को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि एयरलाइंस का लाइसेंस क्यों रद्द नहीं किया जाना चाहिए? डीजीसीए का मानना है कि फ्लाइट में इस तरह की करतूत से दूसरे क्रू मेंबर्स का ध्यान भी भटकता है और उनका अलर्ट खुद ब खुद ही कम हो जाता है। एयरलाइंस पर यह भी आरोप लगा है कि इसने सुरक्षा नियमों को भी ताक पर रख दिया क्योंकि यात्रियों ने मोबाइल फोन और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किया और वीडियो तक बनाए, जो मौजूदा नियमों के खिलाफ है। इससे साबित होता है कि एयरलाइन ने सुरक्षा में लापरवाही बरती।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk