पेट्रोल पंप पर भी मिलेगी गैस

इस योजना के तहत कुछ चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर गैस सिलेंडर मिलेंगे. पेट्रोलियम मंत्री विरप्पा मोइली शनिवार को बंगलुरू में एक समारोह में इस योजना की विधिवत शुरुआत करेंगे. इस योजना के तहत बिक्री और एलपीजी पोर्टेबिलिटी शुरू हो जाएगी.

पांच केजी के सिलेंडर पेट्रो पंप पर

शुरू में एलपीजी कंपनियां पेट्रोल पंपों पर पांच किलो के एलपीजी सिलेंडरों की बिक्री पायलट प्रोजेक्ट के तहत कराएंगी. इस योजना के तहत ग्राहकों को काफी कम कागजी खानापूर्ति करनी होगी. यह योजना दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के चुनिंदा आउटलेट्स पर शुरू होंगी.

इनको होगा फायदा

ट्रांसफरेबल जॉब वाले लोगों को इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. इनमें दूसरे शहर में रहने वाले लोग, आईटी प्रोफेशनल, बीपीओ कर्मचारी, जैसे लोगों को सिलेंडर लेने और दोबारा भरवाने में सुविधा मिलेगी. पेट्रोल पंप ज्यादा देर तक खुले रहते हैं. इससे उन्हें फायदा मिलेगा.

कनेक्शन पोर्टेबिलिटी का फायदा

बाद में सरकार एलपीजी कनेक्शन पोर्टेबिलिटी योजना भी शुरू करेगी. इस योजना के तहत कोई भी ग्राहक अपनी पसंद की कंपनी में स्विच कर सकेगा. अच्छी सर्विस देने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास भी वे अपना कनेक्शन ट्रांसफर करा सकेंगे.

Business News inextlive from Business News Desk