- कानपुर मेट्रो के डीपीआर को मिलेगी मंजूरी

- सीमेंट का दाम भी बढ़ाने की तैयारी में सरकार

- कैबिनेट आज, होंगे कई अहम फैसले

LUCKNOW: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में कानपुर मेट्रो के डीपीआर को मंजूरी मिलने की संभावना है। डीपीआर मंजूर होने के बाद बजट का इंतजाम करके मेट्रो का काम शुरू हो सकेगा। मालूम हो कि राज्य सरकार ने अपने बजट में भी कानपुर मेट्रो को पचास करोड़ रूपये प्रदान किए थे। माना जा रहा है कि डीपीआर मंजूर होने के बाद कानपुर मेट्रो का 28 किमी का पहले चरण का काम शुरू कर दिया जाएगा।

सीमेंट पर बढ़ सकता है टैक्स

इसके अलावा राज्य सरकार सीमेंट पर एक फीसद अतिरिक्त कर लगाने की तैयारी में है। फिलहाल सीमेंट पर तीन फीसद अतिरिक्त कर लिया जाता है जिसे मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिलने के बाद चार फीसद कर दिया जाएगा। सीमेंट व्यापारियों के लिए चालान की अनिवार्यता को समाप्त किया जा सकता है। वहीं बीस हजार चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ग्रेड पे बढ़ाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों को आवास मुहैया कराने की योजना को भी स्वीकृति मिल सकती है। परिवहन निगम में मृतक आश्रितों को नौकरी दिये जाने पर लगा प्रतिबंध भी खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा अन्य प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में चर्चा के बाद मंजूरी दिये जाने की उम्मीद है।