- तीस जनवरी तक मांग नहीं मानी तो काट दिया जाएगा केबल सिस्टम

- एमएसओ और एलएसओ के बीच अब तक किसी भी तरह का कोई एग्रीमेंट नहीं होने से परेशानी

PATNA@inex.co.in

PATNA : फरवरी के फ‌र्स्ट वीक में ब्8 घंटे तक पूरे बिहार के केबल ऑपरेटर केबल काट देंगे, लोगों को चैनल नहीं देखने देंगे। क्योंकि इनका आरोप है कि मल्टी सिस्टम ऑपरेटर इनके साथ गलत कर रहे है। पब्लिक को एड द्वारा पक्का बिल लेने की बात करते हैं, जबकि लोकल केबुल ऑपरेटर को अब तक कोई बिल ही प्रोवाइड नहीं करवाया गया है। नतीजा है कि हर महीने पब्लिक से झगड़ा होता है। कइयों ने तो पक्का बिल न देने पर कनेक्शन हटवाने की धमकी भी देते है। कई फैमिली वालों ने पैसा देने से तक से इंकार कर दिया है। दो साल बाद भी पब्लिक को पक्का बिल लोकल केबुल ऑपरेटर इसलिए प्रोवाइड नहीं करवा पा रही है क्यूं कि कंपनी की ओर से अब तक बिल नहीं दिया गया है।

गांधी मैदान से डाकबंगला तक प्रदर्शन फिर पुतला फूंका

गांधी मैदान से डाकबंगला तक सैकड़ों की तादाद में लोकल केबल ऑपरेटर संघ ने प्रदर्शन किया और मल्टी सिस्टम ऑपरेटर और चैनल वालों के मनमाने रवैये के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस संबंध में लोकल केबल ऑपरेटर संघ के मुख्य संरक्षक मंजय कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि एमएसओ और चैनल मनमाने तरीके से केबल चलवा रहे है और इसका खामियाजा लोकल केबल ऑपरेटर को भुगतना पड़ रहा है। एमएसओ और चैनल वालों के सामने चार मांग रखी है।

चार मांग जो पूरा नहीं किया तो होगा उग्र प्रदर्शन

- बिना सूचना के लाइन न कांटी जाएं, चैनल का पूरा ब्यूरा लोकल केबुल ऑपरेटर को पता हो

- मल्टी सिस्टम ऑपरेटर से लेकर लोकल केबुल ऑपरेटर के बीच अब तक कोई एग्रीमेंट नहीं है। वो एग्रीमेंट होना चाहिए

- किसी भी तरह का शुल्क बढ़ाने से पहले कंपनी लोकल केबुल ऑपरेटर से बात करें

- कंपनी या एमएसओ पक्का रसीद लोकल केबुल ऑपरेटर को प्रोबाइड करवाएं तभी लोकल केबुल ऑपरेटर दे पाएंगे