-हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हुए

-पुलिस घायलों को उपचार दिलाने को लेकर आई

मेरठ : इंचौली में दर्ज रंगदारी के मामले में सरेंडर करने आए एक परिवार पर कचहरी में जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भी हमलावर मारपीट करते रहे। पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस घायल को लेकर थाने पहुंची, जिसके बाद उन्हें उपचार दिलाया गया।

यह है मामला

मवाना के पंचवटी निवासी जितेंद्र शर्मा ने हाल में दिल्ली के रघुवीर नगर थाना राजौरी गार्डन निवासी जगदीश शर्मा उनकी पत्‍‌नी विजया, बेटी सोनिया और दो बेटों पर इंचौली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया। इसी मुकदमें में यह परिवार दिल्ली से अदालत में सरेंडर करने का आया था। अधिवक्ता के चेंबर पर सभी मौजूद थे। आरोप है कि जितेंद्र शर्मा अपने साथियों के साथ आए। उन्होंने पूरे परिवार पर हमला बोल दिया। महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सामने मारपीट हुई। पुलिस ने हमलावरों को हिरासत में लेने की कोशिश की तो सभी मौके से फरार हो गए। बाद में खून से लथपथ जगदीश शर्मा को थाने लेकर आने के बाद अस्पताल में उपचार दिलाया। पुलिस ने बताया कि पहले जगदीश शर्मा भी मवाना में रहते थे। 2007 में जितेंद्र शर्मा के खिलाफ उनकी बेटी ने दुष्कर्म का मुकदमा राजौरी गार्डन दिल्ली में दर्ज कराया, जिसमें जितेंद्र शर्मा ने उनकी बेटी से शादी कर ली। जिससे मुकदमें में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई। जितेंद्र पहले से शादीशुदा होने के कारण दोबारा से विवाद हुआ। जिसमें जितेंद्र ने इस पूरे परिवार के खिलाफ आठ लाख की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर इकबाल अहमद कलीम ने बताया कि पुलिस को जगदीश शर्मा की ओर से जितेंद्र और उसके साथियों के खिलाफ हमले की तहरीर दे दी है।