- मानसिक रोग विभाग में दवा चोरी के बाद जागा मेडिकल कॉलेज प्रशासन

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग से हुई दवा चोरी के मामले में हुई किरकिरी के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन जाग गया है। मेडिकल कॉलेज कैंपस से लेकर स्टोर्स व ओपीडी, यूजर चार्ज और पर्ची काउंटर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया गया है। उधर, चोरी के मामले की जांच में तीन सदस्यीय कमेटी जुटी है।

छह हजार टैबलेट हुईं थीं चोरी

बता दें, मेडिकल कॉलेज के मनोरोग विभाग स्थित नशा मुक्ति केंद्र (ओएसटी सेंटर) में सोमवार को दवा चोरी का मामला सामने आया था। सुबह 9 बजे ड्यूटी पर पहुंची नर्स अंगीरा द्विवेदी ने ओएसटी सेंटर की आलमारी का एक ताला टूटा और दूसरा बंद पाया। उन्होंने आलमारी खोली तो ब्रूपेन नोफेन की 6000 टैबलेट गायब मिलीं। इस पर उन्होंने एचओडी डॉ। तपस कुमार आईच को सूचना दी। डॉ। तपस ने प्रिंसिपल और एचआईसी को जानकारी दी। एसआईसी ने पुलिस को मामले के संबंध में तहरीर दी। घटना के दूसरे दिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी विभागीय जांच शुरू कर दी है। कमेटी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है कि ताला कैसे टूटा और घटना में किसका हाथ है। बताया यह भी जा रहा है कि रविवार दोपहर तक ओएसटी सेंटर खुला था। इस दौरान मरीजों को गोलियां दी गई थी। कमेटी को कर्मचारी के साथ मरीजों पर भी शक गहरा गया है। नेहरू चिकित्सालय के एसआईसी डॉ। रमाशंकर शुक्ला ने बताया कि चोरी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रिंसिपल से बात की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को प्रस्ताव बनाने का आदेश दिया है। प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद कैमरे लगाए जाएंगे।