- भारी वाहनों का 150 रुपए प्रति चक्कर टोल तो हल्के वाहनों का 20 रुपए प्रति चक्कर टोल तय

सालाना 10 करोड़ रुपये से ज्यादा आय होगी
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : छावनी परिषद अब अपनी आय बढ़ाने के लिए टोल का किराया बढ़ाएगा। मंगलवार को इस संबंध में नए टेंडर को छावनी परिषद बोर्ड की स्पेशल बैठक में मंजूरी मिल गई है। छावनी परिषद के सीईओ अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि नए टेंडर से छावनी परिषद को सालाना 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय होगी। नई फर्म को टोल वूसली करने का आदेश दे दिया गया है। एक वीक में नई फर्म काम शुरू कर देगी।

नए सिरे से आमंत्रित किया गया था टेंडर
मालूम हो कि छावनी से गुजरने वाले भारी व हल्के व्यावसायिक वाहनों से छावनी परिषद टोल वूसली करता है। टोल वसूली का जिम्मा पहले जिस फर्म के पास था उसकी मियाद पूरी हो गई थी। नए सिरे से टेंडर आमंत्रित किया गया था। नए टेंडर से छावनी की आय प्रतिदन 28000 रुपये तक बढ़ जाएगी। पहले छावनी को 93 हजार रुपये मासिक राजस्व मिलता था जो अब 1,21,000 रुपये हो जाएगा। भारी वाहनों से 150 रुपये तो हल्के वाहनों से 20 रुपये प्रति चक्कर वसूला जाएगा। नई फर्म से दस लाख रुपये सिक्योरिटी मनी भी जमा करवाई गई है। जिससे फर्म बीच में काम छोड़कर न जाए।