-आवेदन का सत्यापन व नक्शा का निगम करेगा अनुमोदन

-कागजातों के सत्यापन के बाद बैंक जल्द उपलब्ध कराएंगे लोन

-सरकार ब्याज पर अनुदान के माध्यम से देगी छूट

RANCHI: प्रधानमंत्री आवास योजना से ऋण आधारित अनुदान के लिए नगर निगम कार्यालय के सभागार में सोमवार को शिविर लगाया जाएगा। इसमें नगर निगम के पदाधिकारी एवं दो दर्जन के करीब बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शिविर में आवास व फ्लैट बनाने या खरीदने के लिए बैंकों के माध्यम से लोन दिया जाएगा। इसमें आवेदन के कागजात एवं नक्शे का सत्यापन शिविर लगाकर किया जायेगा।

दो कैटेगरी में लोन

मिशन हाउस फोर ऑल के तहत शहरी गरीब व निम्न आय वाले परिवारों को दो श्रेणी में लोन आधारित अनुदान का लाभ मिलेगा। इसके लिए आवेदक के पास स्वयं की भूमि एवं पूरे देश में कोई पक्का मकान नहीं होना मुख्य शर्त है। पहली श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर सेक्शन (इडब्यूएस) को फ्0 स्कवायर मीटर में आवास बनाने के लिए तीन लाख रुपए तक आय होने पर लोन आधारित अनुदान का लाभ मिलेगा। वहीं निम्न मध्यम आर्य वर्ग के लोगों को तीन से छह लाख तक आय होने की स्थिति में म्0 स्कवायर मीटर में आवास बनाने के लिए छह लाख तक लोन आधारित अनुदान सरकार देगी।