छात्राओं को आत्म निर्5ार बनाने के लिए माघ मेला में चलेगा शिविर

विद्या 5ारती के चारों प्रांत के वि5िान्न स्कूलों की छात्राएं होंगी शामिल

ALLAHABAD: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ को सार्थक बनाने की दिशा में विद्या 5ारती की ओर से संचालित स्कूलों की छात्राओं को आत्म निर्5ार बनाने के लिए विशेष शिविर समुत्कर्षा का आयोजन किया जा रहा है। शिविर इस बार माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र में होगा। वहां बालिकाओं को आत्म निर्5ार बनाने के साथ ही अलग-अलग प्रकार से उनको सक्षम करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस के प्रिंसिपल युगल किशोर मिश्र ने बताया कि शिविर के दौरान अलग-अलग वर्ग में छात्राओं को वि5िान्न कार्यो का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चार दिवसीय शिविर में यूपी के विद्या 5ारती के चार प्रांत के स्कूलों की छात्राएं पार्टिसिपेट करेंगी।

सीएम और गवर्नर 5ाी करेंगे शिरकत

छात्राओं के लिए आयोजित शिविर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के चार प्रांत काशी प्रांत, गोरक्ष प्रांत, अवध प्रांत और कानपुर प्रांत में संचालित स्कूलों की कुल 15 हजार छात्राएं शामिल होंगी। शिविर में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक 5ाी शामिल होंगे। शिविर में राष्ट्रपति के आने को लेकर 5ाी तैयारी की जा रही है। शिविर में छात्राओं को रंगमंच का 5ाी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही बाल वर्ग के अन्तर्गत क्रा3ट कटिंग, स्पाटिंग के साथ ही 5ाषण प्रतियोगिता और अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन 5ाी किया जाएगा। किशोर वर्ग के अन्तर्गत छात्राओं को पोस्टर निर्माण, स्पाटिंग, अंताक्षरी प्रतियोगिता, मंगल कलश सज्जा, एकल गीत का प्रशिक्षण दिया जाएगा। तरूण वर्ग के अन्तर्गत आने वाली छात्राओं को वाल हैगिंग निर्माण, पपेट निर्माण, टेलीविजन एवं मोबाइल के दुष्प्र5ाव केश सज्जा का प्रशिक्षण देने के साथ ही वि5िान्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 5ाी किया जाएगा।