तीन दिन की दी गई है मोहलत

उधर शहर में प्रेशर हॉर्न लगाकर चल रहे लोगों की निगरानी भी ट्रैफिक पुलिस ने शुरू कर दी है। इस संबंध में एसपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रेशर हॉर्न का यूज गलत है लेकिन लोग मानते ही नहीं हैं। इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने गाजीपुर, जौनपुर, भदोही, चंदौली समेत अन्य रूट्स पर चलने वाली प्राइवेट रजिस्टर्ड बसों के ओनर्स को नोटिस भेजा है। उन्हें अपने वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटाने के लिए तीन दिन का टाइम दिया गया है।

रोडवेज के क्ररू को भी लिखा गया

एसपी ट्रैफिक के मुताबिक गुरुवार को सिटी में 150 से अधिक बाइकर्स व लगभग 100 कार वालों को इसके लिए फस्र्ट वार्निंग दी गई है। अगर इसके बाद भी शुक्रवार तक लोग गाडिय़ों से प्रेशर हॉर्न नहीं हटायेंगे तो उनलोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा और फाइन किया जाएगा। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस अभियान के क्रम में रोडवेज के आरएम को भी बसों से प्रेशर हॉर्न हटवाने के लिए लिखा गया है।

तब जाकर TI ने हटवाया

भले ही ट्रैफिक पुलिस लोगों के प्रेशर हॉर्न हटाने की बात कर रही हो लेकिन डिपार्टमेंट के ही जिम्मेदार अधिकारी टीआई अपनी गाड़ी में प्रेशर हॉर्न लगाकर चल रहे थे। इसकी पिक्चर आई नेक्स्ट ने गुरुवार के एडिशन में पब्लिश की। इसके बाद टीआई ने अपनी जिप्सी से प्रेशर हॉर्न हटवा लिया।