- पांच बजे थम गया चुनावी प्रचार

- आखिरी दिन नेताओं ने झोंकी ताकत

GORAKHPUR: विधानसभा चुनाव में चार मार्च को होने वाले छठवें फेज के इलेक्शन का गुरुवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इस दौरान परमिशन लेकर अपने-अपने कैंडिडेट्स के लिए प्रचार करने के लिए पार्टी के दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। आखिरी दिन अपने कैंडिडेट्स के प्रचार के लिए नेताओं ने सारी ताकत झोंक दी। जहां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह ने रोड शो कर लोगों को पार्टी की ओर डायवर्ट करने की कोशिश की, वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद, मीम अफजल और पीएल पुनिया जैसे दिग्गजों ने प्रेस के जरिए जनता को रिझाने की कोशिश की। पांच बजे के बाद चुनावी शोर थम गया, अब कैंडिडेट्स को डोर टू डोर पहुंचकर कैंपेनिंग करनी है।

अब घर-घर जाकर कर सकेंगे प्रचार

गोरखपुर में चार मार्च को चुनाव होना है। चुनाव का शोर थमने के बाद अब कैंडिडेट्स को सिर्फ घर-घर जाकर ही प्रचार करने की परमिशन होगी। इसके अलावा अगर वह किसी दूसरे तरीके से प्रचार करता पाया जाता है, तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा। डोर टू डोर कैंपेनिंग के दौरान कैंडिडेट्स लाउड स्पीकर का भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। उन्हें पर्सनली जनसंपर्क करना होगा।