-विस्फोटक मिलने के बाद फोर व्हीलर्स पर लगी ब्लैक फिल्म हटाने को लेकर पुलिस महकमा फिर हुआ फास्ट

-शहर में ब्लैक फिल्म के खिलाफ एक बार फिर शुरु हुआ अभियान

VARANASI : कुछ दिन पहले पुलिस समेत, आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस सभी शहर में दौड़ रहे उन फोर व्हीलर्स पर नजरें गड़ाये थे जिन पर ब्लैक फिल्म लगी थी। इस दौरान पूरे शहर में गाडि़यों से ब्लैक फिल्म हटाने का काम जोर शोर से चला लेकिन जनाब कुछ ही दिन बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन ये जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर निकल आया है और पुलिस जुट गई है काली फिल्म लगी गाडि़यों की धड़पकड़ में। इस बार इस खास अभियान की वजह है लंका में पिछले दिनों विस्फोटक लदी कार में ब्लैक फिल्म का होना। इस गाड़ी के पकड़े जाने के बाद पुलिस को अचानक ये एहसास हुआ कि ब्लैक फिल्म लगी गाडि़यों का मिसयूज हो सकता है।

उतर गए सड़क पर

लंका में ब्लैक फिल्म लगी कार में विस्फोटक बरामद होने के बाद आला अधिकारियों के आदेश पर शहर में देर शाम वाहनों की तलाशी हो रही है। इसके लिए खुद पुलिस के आला अधिकारी सड़क पर मौजूद रहकर गाडि़यों पर लगी ब्लैक फिल्म उतार रहे हैं। इस बारे में एसपी सिटी राहुल राज का कहना है कि शाम को चल रही वाहनों की चेकिंग में मेन टारगेट ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वाले लोग हैं। इसके अलावा प्रेशर हॉर्न, रश ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती बरत रही है। एसपी सिटी का कहना है कि ब्लैक फिल्म लगी गाडि़यां हर मामले में रिस्की हैं। इसलिए कोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए ब्लैक फिल्म लगी गाडि़यों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

हाईलाइट्स

- लंका में कार से अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद शुरू हुई है ब्लैक फिल्म के खिलाफ कार्रवाई

- सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक गाडि़यों के शीशे बिल्कुल ट्रांसपेरेंट होने चाहिए

- किसी भी तरह की कोई फिल्म गाडि़यों के शीशों पर एलाउड नहीं है

- पुलिस के मुताबिक दो दिन के अभियान में सैकड़ों गाडि़यों से ब्लैक फिल्म हटाने का काम किया गया है।