दूसरे चरण के चुनाव की सूचि

रविवार को दूसरे चरण के चुनाव में 25 जिलों की 189 निकायों के लिए वोटिंग होनी है, जिसमें कुल 3601 वार्ड, 4063 मतदान केंद्र, 13777 मतदान स्थल, 12902691 मतदाता मौजूद हैं. बता दें कि मतदाताओं में पुरुषों की 6937470 और महिलाओं की संख्या 5965221 है.

निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए लखनऊ समेत 25 जिलों में चुनाव प्रचार खत्म

24 हजार प्रत्याशी मैदान में

दूसरे चरण के चुनाव में सभी जिलों को मिलाकर 24671 प्रत्याशी मैदान में हैं. इस चरण में पांच नगर निगम लखनऊ, मथुरा, गाजियाबाद, वाराणसी और इलाहाबाद में चुनाव हो रहे हैं. इसके अलावा शेष नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के चुनाव भी होने हैं.

तैयारियों का लिया जायजा

राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने 25 जिलों के प्रेक्षक, डीएम व एसएसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया है. उन्होंने जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बल, पीएसी व सिविल पुलिस को ड्यूटी पर लगाए जाने के प्लान पर विस्तार से चर्चा की है. इसके साथ अग्रवाल ने यह भी निर्देश जारी किये हैं कि शुक्रवार की शाम पांच बजे से चुनाव के दिन रविवार शाम पांच बजे तक पूर्ण रूप से प्रचार और शराब बंदी रहेगी.

निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए लखनऊ समेत 25 जिलों में चुनाव प्रचार खत्म

40 कंपनी अर्धसैनिक बल

दूसरे चरण के जिलों में सुरक्षा के लिए केंद्र द्वारा मिले 40 कंपनी अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है. बता दें कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, पुलिस महानिदेशक सुलतान सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था आनंद कुमार, अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा एवं विशेष कार्याधिकारी जेपी सिंह मौजूद थे.

संवेदनशील जगहों की ड्रोन से निगरानी

राज्य निर्वाचन आयोग ने संवेदनशील मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन कैमरों से करने के निर्देश दिए हैं. इसके जरिये भीड़-भाड़ वाले मतदान केंद्रों पर नजर रखा जाएगा. इसके अलावा बीएलओ द्वारा बांटी जा चुकी पर्चियों के बारे में भी आयोग ने जायजा लिया. कई जिलों के अधिकारियों को समय से पर्चियां न बंट पाने पर फटकार लगाई गई.

चार बजे तक पूरी हो मतगणना

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने जिलों के अधिकारियों को मतगणना दिन में तीन से चार बजे तक ही पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक मतदाता वाले नगर पालिका परिषद की मतगणना राज्य निर्वाचन आयोग के प्लान के अनुसार कराई जाए.

इन जिलों में होगा मतदान

मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, इलाहाबाद, लखनऊ, सुलतानपुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बलिया, वाराणसी,  भदोही. में होगा मतदान.

गाजियाबाद में सबसे अधिक प्रत्याशी

दूसरे चरण में सबसे अधिक प्रत्याशी गाजियाबाद जिले में हैं. यहां पर नौ निकायों के लिए 2352 प्रत्याशियों ने परचा भरा है. जिनमें से 22 के नामांकन रद्द किये गए और 143 ने नाम वापस ले लिया. इसके बावजूद यहां सबसे अधिक यानी 2187 कंडीडेट मैदान में हैं. इनमें मेयर पद के लिए 13 कंडीडेट चुनावी रण में हैं और बाकी पार्षद या सदस्य के रूप में ताल ठोक रहे हैं.

मथुरा में 15 निकाय

दूसरे चरण में मथुरा जिले में सबसे अधिक निकाय हैं. मथुरा में लोग 15 निकायों के लिए वोट करेंगे. जबकि अलीगढ़ में 12, देवरिया में 11, मुज्जफरनगर, शाहजहांपुर, इलाहाबाद और बलिया में 10-10 निकायों में मतदान होगा. इसके अलावा गाजियाबाद, पीलीभीत, मैनपुरी और लखनऊ में 9-9 निकायों में चुनाव होंगे.

National News inextlive from India News Desk