चार लाख का package देगा NGO
एक्सआईएसएस के रूरल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में बेस रखनेवाला एनजीओ हरितिका चार लाख रुपए पर एनम का पैकेज देगा। वहीं, इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने के लिए रेमंड भी आगे आई है। कंपनी स्टूडेंट्स को समर प्लेसमेंट के साथ फाइनल प्लेसमेंट भी ऑफर कर सकती है।

18 नवंबर से होगी शुरुआत
एक्सआईएसएस में प्लेसमेंट सीजन 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। यहां के एचआरएम के स्टूडेंट्स के लिए भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम आ रही है। यह 18 नवंबर को आएगी। रूरल मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स को भी बेहतर प्लेसमेंट मिलने के चांसेज हैं। यहां 18 नवंबर को ही झारखंड स्टेट आरएलएम और उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की टीम फस्र्ट फेज में कैंपस विजिट कर रही है। मार्केटिंग के स्टूडेंट्स के लिए मोबाइल जंक्शन की टीम 18 नवंबर को ही कैंपस आ रही है.  एक्सआईएसएस में इस साल 309 स्टूडेंट्स की टीम प्लेसमेंट के इंतजार में है। वहीं, नौ स्टूडेंट्स को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है।

National News inextlive from India News Desk