आरटीओ ने व्यवस्था में किया बदलाव

ऑनलाइन लाइसेंस के बाद अब मिलेगा ऑनलाइन परमिट

Meerut। संभागीय परिवहन विभाग ने अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए लाइसेंस के बाद परमिट व्यवस्था को दो मई ऑनलाइन करने का फैसला लिया है। जिसके तहत अब आपको वाहन संचालन संबंधी किसी भी प्रकार के परमिट के लिए विभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही परमिट बनाए जा सकते हैं।

आवेदन से फीस तक

आरटीओ कार्यालय में टैक्स, फीस और डीएल आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा चुका है। इसी क्रम में शासन के आदेश पर वाहनों के परमिट जैसे- स्पेशल परमिट, नेशनल परमिट, टैक्सी परमिट, ऑल इंडिया परमिट, डुप्लीकेट परमिट, परमिट रिन्यूअल आदि काम ऑनलाइन होंगे। परमिट आवेदन के बाद फीस भी ऑनलाइन ही जमा होगी।

वाहन मालिकों को परमिट के लिए अब विभाग के काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पडे़गी। परमिट आवेदन हो या फीस, आवेदक यह सब ऑनलाइन कर सकेगा।

डॉ। विजय कुमार, आरटीओ