ऐसी है ये तस्वीर
ऊपर दिखाई गई ये तस्वीर रेडिट यूजर डेमिन शैलवेनॉट ने पोस्ट की है। इन्होंने ली हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें जिनमें आप भी नहीं ढूंढ पाएंगे छिपे हुए पालतू जानवर को। उदाहरण के तौर पर काले-सफेद टाइल्स वाले इस बाथरूम पर बिछे इस कालीन को ही ले लीजिए। दूर से देखने पर तो आप इस पर बैठे कुत्ते को पहचान ही नहीं पाएंगे, बल्िक तस्वीर को करीब से देखने पर मालूम पड़ेगा कि आखिर हकीकत क्या है।

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
इन तस्वीरों को बीते दिन सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया गया। साइट पर इन कॉमिकल तस्वीरों को देखकर अब तक करीब लाखों यूजर्स देख चुके हैं। इसके साथ ही कई सौ लोग इसपर कमेंट्स भी कर चुके हैं। इस पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर लिखा गया है 'मेरा प्यारा यॉर्कीपू'। ये पांच महीने का है और मेरी जिंदगी की रोशनी है।'
बैकग्राउंड ऐसे कि अच्‍छे-अच्‍छे खो जाएं,ढूंढिए बैकग्राउंड की आड़ में कौन है छिपा?

यहां छिपा है कौन
इसके बाद दूसरी तस्वीर 'कैट्स एंड ब्लैंकेट्स' पर एक यूजर ने कहा कि क्या इस बिल्ली का मुंह है कहीं। वहीं दूसरे ने कहा कि उनको उनके फोन पर स्क्रीन की ब्राइटनेस को व्यवस्थित करना पड़ा, ताकि वो कुत्ते को सही से देख सकें। इसके अलावा सुपरचीक 1 तो कुत्ते को ढूंढ ही नहीं पाए। वो बोले कि उनको तो कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
बैकग्राउंड ऐसे कि अच्‍छे-अच्‍छे खो जाएं,ढूंढिए बैकग्राउंड की आड़ में कौन है छिपा?
ऐसा बताते हैं ये भी
देखते ही देखते इस तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर सामने आई जिसमें काले रंग की चित्कबरी बिल्ली, उसी तरह की कुर्सी पर बैठी हुई है। ये तस्वीर पोस्ट की है जॉनी ने। JHoNNy1OoO बताते हैं कि उनकी नई काले रंग वाली किटी और उनकी काली कुर्सी। तीन बार उसी कमरे में वह अपनी किटी को ढूंढ चुके, लेकिन वह नहीं मिली। तीन बार ढूंढने के बाद उनकी नजर ध्यान से कुर्सी पर पड़ी, तब वो उन्हें दिखाई दी।

बैकग्राउंड ऐसे कि अच्‍छे-अच्‍छे खो जाएं,ढूंढिए बैकग्राउंड की आड़ में कौन है छिपा?

ऐसी मिली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर कुछ का तो ये भी कहना है कि वह इस तस्वीर को देखकर इतना अचंभित नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये एक अजीब ऑप्टिकल भ्रम है। फोन पर इस तस्वीर को देखने पर उसकी स्क्रीन को शेक करने पर ये भ्रम खत्म हो जाता है। ऐसा जिन्होंने करके देखा है उन्होंने कालीन पर बैठे जानवर को साइड्स से पहचाना है। लगभग किसी 3डी इमेज जैसा। इस तरह से जानवर को ढूंढना लोगों के लिए एक खेल बन गया।

बैकग्राउंड ऐसे कि अच्‍छे-अच्‍छे खो जाएं,ढूंढिए बैकग्राउंड की आड़ में कौन है छिपा?

Courtesy by Mail Online

inextlive from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk