क्या है पजल में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पहेली में कुछ फ्लॉवर्स और कुछ नंबर्स हैं। इसमें चार लाइने हैं जिसमें कि पहली लाइन पर एक तरह के फूलों को जोड़कर उनका कुल योग लिखा गया है। दूसरी लाइन में दो नए फूल और एक पुराने फूल को जोड़कर उसका योग लिखा गया। वहीं तीसरी लाइन में एक नए फूल के साथ पुराने फूल को घटाकर उसका आंसर सामने लिखा। अब बारी आती है चौथी लाइन की...इसमें तीन अलग-अलग तरह के फूल हैं और उनको जोड़कर इसका सही आंसर निकालना है।

इंटरनेट पर वायरल हो रही है यह flower पहेली,कर सकते हैं हल?
यह हो सकता है आंसर
ऊपर दिखाई गई तस्वीर में तीन लाल फूलों का योग 60 है यानी कि एक फूल 20 का हुआ। अब दूसरी लाइन में एक लाल यानी (20) और दो नीले यानी (5 + 5) है, इसका कुल योग 30 है।  अब तीसरी लाइन में एक नीला 5 में दो पीले (1+1) को घटा दिया गया है जिसका आसंर 3 आया है। अब चौथी लाइन में एक पीला (1) + एक लाल (20) + एक नीला जिसमें कि सिर्फ चार पत्तियां है तो इसका नंबर होगा सिर्फ (4)...इनको जोड़ा जाए तो कुल योग 20+4+1 = 25 आता है।

चीन से आई है यह पहेली
दरअसल यह पजल चीन से वायरल होकर यहां आई है। चीन में किसी व्यक्ित ने अपने फेसबुक पेज पर इसे शेयर कराया था। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। हालांकि इसका सही आंसर क्या है यह तो किसी को नहीं पता लेकिन कुल 25 तो कुछ 27 बता रहे हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk