हाल ही में किए गए एक फ़ेसबुक पोस्ट में राजदूत ने अजीबोग़रीब आवाज़ें सुनने के बारे में लिखा है।

राजदूत ने निवास स्थल के मुख्य हाल में भारी क़दमों और तेज़ सासों की आवाज़ें सुनने के बारे में भी लिखा है।

 

ईस्टर क्रांति
इतिहास में रुचि रखने वाले विकर्स का कहना है कि ये आयरलैंड की 1916 में हुई ईस्टर क्रांति से जुड़े किसी नेता की आत्मा हो सकती है।

जब विकर्स इस निवास स्थल में रहने आए थे तब उन्होंने ऐसी अफ़वाहें सुनीं थी कि डबलिन के रेनलॉ ज़िले के इस घर में कभी आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता पैट्रिक पियर्स भी रहते थे।

पियर्स 1916 में ब्रितानी शासन के ख़िलाफ़ हुई क्रांति के शिल्पकारों में से एक थे।

अप्रैल 1916 में छह दिन चले विद्रोह में 450 से ज़्यादा लोग मारे गए थे और ढाई हज़ार से अधिक घायल हुए थे।

पियर्स का कोर्ट मार्शल हुआ था और उन्हें फ़ांसी पर चढ़ा दिया गया था।


पैट्रिक पियर्स

2016 में दिए एक साक्षात्कार में विकर्स ने बताया था कि आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता के इस निवास में रहने की अफ़वाहों की वजह से उन्होंने पियर्स के 1908 से 1912 के बीच घरों के दस्तावेज़ों के बारे में जानकारियां इकट्ठा की।

16 अगस्त को लिखे फ़ेसबुक पोस्ट में विकर्स ने लिखा, "मैं ये सोचता हूं कि कहीं ये पियर्स ही तो नहीं है जो निवास के हॉल में टहलते हैं।"

विकर्स ने ये भी लिखा कि इस निवास स्थल में रहने आने से पहले तक उन्हें भूतों पर विश्वास नहीं था।

उन्होंने कहा, "कभी-कभी ऐसा लगता है कि वो ग़ुस्से में हैं और फिर दिन बीत जाता है और सबकुछ पहले जैसा हो जाता है।"

फ़ेसबुक पोस्ट लिखने से पहली शाम के बार में बताते हुए विकर्स ने लिखा, "मैं टीवी देख रहा था तब महसूस हुआ जैसे डाइनिंग रूम में कोई भारी चेन गिरी हो। मैं तुरंत दौड़कर वहां गया, लेकिन वहां कुछ भी नहीं था।"

विकर्स कहते हैं कि इससे एक सप्ताह पहले ही उन्होंने निवास के हॉल में भारी क़दमों और तेज़ सांसों की आवाज़ सुनी थी, लेकिन जब वो वहां पहुंचे तो कुछ भी नहीं था।


महिला ने जीती 50 अरब की लॉटरी, छोड़ी नौकरी

विकर्स कहते हैं कि कभी-कभी उनकी घरेलू नौकरानी ऊपर जाने से ही इनकार कर देती है।

वो कहते हैं, "यदि किसी को इस कहानी पर शक़ है तो आपका एक या दो रात यहां गुज़ारने के लिए स्वागत है।"

"मैंने अभी-अभी नीचे तेज़ दरवाज़ा पीटने की आवाज़ सुनी है।"

विकर्स को 2015 में आयरलैंड में कनाडा का राजदूत बनाया गया था। Image src


यह कोयला ढोने की क्रेन है या लग्जरी होटल जिसमें है शानदार बेड रूम, ऑफिस और स्पा

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk