- कैंसिल रहेंगी ट्रेन, वहीं शॉर्ट टर्मिनेशन, री-शेड्यूल्ड भी की गई गाडि़यां

- 20 से 24 नवंबर तक चलेगा काम

GORAKHPUR: वाराणसी सिटी और वाराणसी जंक्शन के बीच रेलवे ट्रैक डबलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग वर्क करने जा रहा है। सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि इसके लिए 20 से 24 नवंबर तक कई ट्रेंस को कैंसिल किया गया है। वहीं, कुछ गाडि़यां कंट्रोल कर चलाई जाएगी। साथ ही री-शेड्यूल्ड भी की गई हैं। कुछ गाडि़यों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया गया है।

यह गाडि़यां रहेंगी कैंसिल

-20 से 23 नवंबर तक छपरा से चलने 15053 छपरा-लखनऊ जं। एक्सप्रेस।

-20 से 24 नवंबर तक लखनऊ जं। से चलने 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस।

-20 से 23 नवंबर तक 55133 बलिया-वाराणसी सिटी पैसेंजर।

-20 से 23 नवंबर तक 55134 वाराणसी सिटी-बलिया पैसेंजर।

-20 से 23 नवंबर तक 55163 शाहगंज-औडि़हार पैसेंजर।

-20 से 23 नवंबर तक 55164 औडि़हार-शाहगंज पैसेंजर।

-20 से 23 नवंबर तक 75115 गाजीपुर सिटी-प्रयाग डेमू।

-20 से 23 नवंबर तक 75116 प्रयाग-गाजीपुर सिटी डेमू।

-20 से 23 नवंबर तक 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

-20 से 23 नवंबर तक 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस।

-21 व 23 नवंबर को 12538 मंडुवाडीह-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस।

-22 नवंबर को 12537 मुज्जफरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस।

गाडि़यों का नियंत्रण

-20 नवंबर को एएनवीटी से चलने 14008 एएनवीटी-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

-21 नवंबर को एएनवीटी से चलने 14018 एएनवीटी-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

-20 नवंबर को 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सपे्रस सारनाथ स्टेशन पर 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

-23 नवंबर को 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सपे्रस मंडुवाडीह स्टेशन पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

गाडि़यों की री-श्ोड्यूलिंग

-20 से 22 नवंबर तक एएनवीटी से चलने 14006 एएनवीटी-सीतामढ़ी एक्सपे्रस एएनवीटी से 180 मिनट देर से चलेगी।

-23 नवंबर को नौतनवा से चलने 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सपे्रस नौतनवा से 180 मिनट देर से चलेगी।

रूट डायवर्जन -

-20 नवंबर को शालीमार से चलने 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के बदले हुए रास्ते से चलाई जाएगी।

-21 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलने 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के बदले हुए रास्ते से चलाई जाएगी।

-21 नवंबर को दुर्ग से चलने 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के बदले हुए रास्ते से चलाई जाएगी।

-22 नवंबर को कोलकाता से चलने 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सपे्रस वाराणसी-जौनपुर-औडि़हार के बदले हुए रास्ते से चलाई जाएगी।

-23 नवंबर को गाजीपुर सिटी से चलने 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सपे्रस औडि़हार-जौनपुर-वाराणसी के बदले हुए रास्ते से चलाई जाएगी।

शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन-

-20 से 23 नवंबर तक 75106 इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू मंडुवाडीह तक जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 75105 मऊ-इलाहाबाद सिटी डेमू मंडुवाडीह से चलाई जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55135 आजमगढ़-वाराणसी सिटी पैसेंजर औडि़हार तक जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ पैसेंजर औडि़हार से चलाई जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 75113 भटनी-वाराणसी सिटी डेमू सारनाथ तक जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 75114 वाराणसी सिटी-भटनी डेमू सारनाथ से चलाई जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55131 छपरा़-वाराणसी सिटी पैसेंजर बलिया तक जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55132 वाराणसी सिटी-छपरा पैसेंजर बलिया से चलाई जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी पैसेंजर औडि़हार तक जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर पैसेंजर औडि़हार से चलाई जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55123 भटनी-वाराणसी सिटी पैसेंजर औडि़हार तक जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 55150 वाराणसी सिटी-गोरखपुर पैसेंजर औडि़हार से चलाई जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस मऊ तक जाएगी।

-20 से 23 नवंबर तक 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं। कृषक एक्सप्रेस मऊ से चलाई जाएगी।

-21 नवंबर को 09411 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी पूजा स्पेशल गाड़ी वाराणसी जं। तक जाएगी।

-21 नवंबर को 09412 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद पूजा स्पेशल गाड़ी वाराणसी जं। से चलाई जाएगी।

63297/63298 बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया मेमू गाड़ी 20 नवंबर से डेमू रेक से चलाई जाएगा।