- बरेली से सुप्रिया और शहला ताहिर ने वापस लिए नाम

-आंवला से एक निर्दल प्रत्याशी ने वापस लिया नाम

bareilly@inext.co.in

BAREILLY: बरेली लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रशासन को मुश्किल में डाल दिया है. बरेली लोकसभा में नामाकंन जांच के बाद 18 प्रत्याशी मैदान में थे. उम्मीद थी कि नाम वापसी के आखिरी दिन तक शहला ताहिर और सुप्रिया ऐरन के अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी नाम वापस लेंगे. लेकिन सिर्फ सुप्रिया ऐरन और शहला ताहिर ने ही नाम वापस लिया. अब बरेली सीट से 16 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं आंवला लोकसभा सीट निर्दल प्रत्याशी नरेश पाल गुप्ता ने नाम वापस ले लिया. इसके साथ ही इस सीट पर अब 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

हर बूथ पर दो ईवीएम
नाम वापसी के बाद अब साफ हो गया है कि बरेली लोकसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर दो-दो ईवीएम लगानी पड़ेंगी. एक ईवीएम में 16 कॉलम होते हैं, जिसमें 15 प्रत्याशियों के लिए और एक कॉलम नोटा का होता है. दो ईवीएम लगने की वजह से न सिर्फ बरेली लोकसभा में हर बूथ पर दो ईवीएम लगानी पड़ेगी बल्कि बॉक्स और जगह का एलॉटमेंट भी बढ़ाना होगा. इसके साथ ही मैन पॉवर और वाहनों की ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी. बरेली लोकसभा में 916 पोलिंग स्टेशन पर 1890 पोलिंग बूथ हैं, ऐसे में बूथ की संख्या से दोगुनी ईवीएम लगानी होंगी.

इस पर भी एक नजर

विधानसभा पोलिंग सेंटर पोलिंग बूथ

मीरगंज 244 374

भोजीपुरा 259 407

नवाबगंज 239 356

बरेली 95 415

बरेली कैंट 79 338

आवंटित हुए चुनाव चिन्ह
मंडे को तीन बजे जैसे नाम वापसी का समय खत्म हुआ. वैसे ही निर्वाचन अधिकारी ने बचे हुए सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए. निर्दलीय और पंजीकृत पार्टियों के प्रत्याशियों में किसी को जूता का चुनाव चिन्ह मिला तो किसी को चारपाई नसीब हुई. कई प्रत्याशी खुद चुनाव चिन्ह लेने के लिए गए तो कुछ प्रत्याशियों के समर्थक कलेक्ट्रेट पहुंचे.

आंवला लोकसभा

प्रत्याशी पार्टी चुनाव चिन्ह

धर्मेद्र कश्यप भाजपा कमल

रुचिवीरा बसपा हाथी

कुंवर सर्वराज सिंह कांग्रेस हाथ

सुनील कुमार प्रसपा चाबी

मोहम्मद अतीक नेशनल फिफ्टी फिफ्टी कटिंग प्लायर

इरशाद अली अंसारी कांच का गिलास

ऋषिपाल जनशक्ति एकता पार्टी लेटर बाक्स

दिनेश कुमार ¨हदुस्तान निर्माण दल पानी का टैंक

धर्मेद्र कुमार शिवसेना तीर कमान

प्रमोद कुमार यादव भारतीय कृषक दल स्टंप्स

प्रीति कश्यप राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी ऑटो रिक्शा

रामफल शाक्य बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई

लक्ष्मी बहुजन सम्यक पार्टी कप प्लेट

हेमेंद्र पाल निर्दलीय बल्ला

बरेली लोकसभा

संतोष कुमार गंगवार भाजपा कमल

प्रवीण सिंह ऐरन कांग्रेस हाथ

भगवत सरन गंगवार सपा साइकिल

समन ताहिर प्रसपा चाबी

सतीश कुमार कम्युनिस्ट पार्टी हंसिया

जगपाल अखंड समाज पार्टी पैंट

मनोज विकट बहुजन न्याय दल गन्ना किसान

यतेंद्र सिंह बहुजन सम्यक पार्टी मिशन चारपाई

रहीस मिंया वंचित समाज इंसाफ पार्टी कांच का गिलास

राबिया अख्तर खुसरो सेना पार्टी जूता

लईक अहमद अंसारी नैतिक पार्टी कप प्लेट

उषा अग्रवाल निर्दलीय गैस सिलेंडर

जावेद खां निर्दलीय अंगूर

नितिन मोहन निर्दलीय उपहार

राकेश अग्रवाल निर्दलीय टेलीविजन

सैय्यद राशिद अली निर्दलीय ऑटो रिक्शा