- सिटी में बने 29 पर केन्द्रों पर आयोजित हुई प्रवक्ता पद की परीक्षा

ALLAHABAD: लोक सेवा आयोग की ओर से संडे को शहर में आयोजित राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता परीक्षा-ख्0क्ख् में आधे से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रवक्ता पद की परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए जिले में कुल ख्9 केंद्रों पर बनाये गए थे। सुबह पाली में आयोजित हुई परीक्षा में कुल ब्ब्.ब् प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए।

क्8 विषयों के लिए हुई परीक्षा

राजकीय इंटर कालेजों के प्रवक्ता पद की परीक्षा क्8 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। इसके लिए क्8भ्ब्8 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ के अनुसार इसमें म्0क्म् अभ्यर्थी ही शामिल हुए। आयोग ने परीक्षा को सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए थे। गौरतलब है कि इससे पहले ख्ख् मई को हुई इस भर्ती के पहले चरण की परीक्षा में भी अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम थी। पहले चरण में क्ब् विषयों के भ्9 पदों के लिए परीक्षा हुई थी जबकि दूसरे चरण में क्8 विषयों के 7म् पदों के लिए परीक्षा हुई। 9.फ्0 से क्क्.फ्0 बजे के बीच हुई इस परीक्षा में तीस सवाल सामान्य अध्ययन तथा क्ख्0 सवाल संबंधित विषय से पूछे गए।