- प्रचार के लिए पांच बजे तक प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

- शाम में तेज हुआ कैंपेनिंग का सिलसिला

सोशल प्लेटफॉर्म पर पोजीशन भी

सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कैंडिडेट्स ने अपने जानने वालों को इकट्ठा करने के लिए किया। वह जहां भी जाते, उस एरिया में रहने वाले अपने परिचितों को बुलाने के लिए वह वॉट्सएप के जरिए बुलाते। इतना ही नहीं नेक्स्ट डे की प्लानिंग और स्ट्रैटजी भी वॉट्सएप पर शेयर कर रहे हैं, जिससे लोगों को आगे की स्ट्रैटजी के बारे में जानकारी हो सके। फेसबुक पर भी वार्ड से लेकर मेयर तक सभी के प्रमोशन की बाढ़ आती रही, जिसे लाइक-अनलाइक करने के साथ ही उस पर कमेंट और तंज कसने का दौर भी जारी रहा.

देर रात तक कैंपेनिंग

आखिरी दिन करीब सभी कैंडिडेट्स ने प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता नुक्कड़ सभाएं, रैली करने में जुटे रहे, तो वहीं उनके समर्थक अपने जानने वालों के बीच पहुंचकर कैंडिडेट्स के पक्ष में वोट मांगते रहे। सोमवार को कैंडिडेट्स ने अलग-अलग स्पॉट्स पर ताबड़तोड़ जनसभाएं कर अपने पक्ष में वोट मांगा। कैंपेनिंग का यह सिलसिला पांच बजे तक जारी रहा, जिसके बाद घर-घर जाकर वह अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की।