- डीडीयूजीयू में बीएससी नर्सिग के लिए आई 1600 से ज्यादा अप्लीकेशन

- वहीं फिजियोथिरैपी में 103 स्टूडेंट्स ने ही एडमिशन के लिए दिखाया है इंटरेस्ट

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज के लिए एडमिशन प्रॉसेस जारी है। ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स का जनरल कोर्स में जहां ज्यादा फोकस है, वहीं वोकेशनल कोर्सेज में भी उनका इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। इसमें भी बीएससी नर्सिग में कैंडिडेट्स ने खासा इंटरेस्ट दिखाया है। नर्सिग में अब तक आई अप्लीकेशन की बात करें तो सिर्फ गिने-चुके कॉलेजेज की लिमिटेड सीट्स के लिए अब तक 1608 कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन फॉर्म भर लिया है, वहीं इसके बढ़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है। वहीं फिजियोथिरैपिस्ट बनने में कैंडिडेट्स बिल्कुल उत्साह नहीं दिखा रहे हैं और अब तक महज 103 स्टूडेंट्स ने ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

30 मई तक भरे जाएंगे फॉर्म

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स और कॉलेज मैनेजमेंट की डिमांड को देखते हुए यूनिवर्सिटी फॉर्म भरने की डेट एक्सटेंड कर चुकी है। यूनिवर्सिटी और कॉलेजेज में एडमिशन के लिए 30 मई तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। इससे पहले यह डेट छह मई तय की गई थी। यूनिवर्सिटी के पीआरओ प्रो। हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज के प्रिंसिपल के बीच हुई बैठक में जिम्मेदारों ने डेट एक्सटेंड करने की डिमांड की थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने वीसी के सामने मामले को रखा और उनकी हरी झंडी मिलने के बाद फॉर्म भरने की डेट एक्सटेंड कर दी गई है। वहीं पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब भी 20 मई ही रहेगी।

315 कॉलेज के लिए एक ही फॉर्म

गोरखपुर यूनिवर्सिटी के साथ ही एफिलिएटेड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए अब स्टूडेंट्स को अलग-अलग फॉर्म नहीं भरना है। एक ही फॉर्म के जरिए वह यूनिवर्सिटी और एफिलिएटेड कॉलेजेज में से किसी एक का हिस्सा बन जाएंगे। बस इसके लिए उन्हें सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में आने वाली पोजीशन के अकॉर्डिग स्टूडेंट्स का सेलेक्शन होगा और उसी के हिसाब से उन्हें काउंसिलिंग का मौका भी मिलेगा। फ‌र्स्ट कम फ‌र्स्ट सर्व के बेसिस पर वह कॉलेज लॉक करेंगे और इसी के अकॉर्डिग उन्हें एलॉटमेंट भी होगा।

कैंपस अपडेट्स

इंपॉर्टेट डेट्स

फॉर्म फिलिंग लास्ट डेट - 30 मई 2018

यह हैं नई एंट्रेंस की डेट -

बीकॉम - 10 जून - 9 से 11.30

बीबीए - 11 जून - 9 से 11.30

बीसीए - 11 जून - 2 से 4.30

बीएससी मैथ्स - 12 जून - सुबह 9 से 11.30

बीएससी बायो - 12 जून - दोपहर 2 से 4.30

बीए - 13 जून - सुबह 9 से 11.30

बीएससी एजी - 13 जून - दोपहर 2 से 4.30

फीस - जनरल एंड ओबीसी - 750

एससी एंड एसटी - 400

अब तक किसमें कितने फॉर्म

बीए - 14424

बीबीए - 399

बीसीए - 741

बीकॉम - 5012

बीएससी फिजियोथिरैपी - 103

बीएससी एजी - 2468

बीएससी बायो - 5097

बीएससी मैथ्स - 7284

बीएससी एमएलटी - 218

बीएससी नर्सिग - 1608

बीएससी होमसाइंस - 85

वर्जन

गोरखपुर यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन फॉर्म अब 30 मई तक भरे जाएंगे। कैंडिडेट्स गोरखपुर यूनिवर्सिटी की पुरानी वेबसाइट ddugu.edu.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकता है। उन्हें फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।

- प्रो। हर्ष सिन्हा, पीआरओ, डीडीयूजीयू