-काशी विद्यापीठ के ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म में फंसे कई स्टूडेंट्स

VARANASI

ऑनलाइन फीस जमा करने के चक्कर में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कई परीक्षार्थियों के हजारों रुपये फंस गए हैं। हालत ये है कि परीक्षार्थियों के एकाउंट से रुपये कट जाने के बावजूद यूनिवर्सिटी के एकाउंट में फीस नहीं जमा हुआ। ऐसे में ग्रेजुएशन के व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को एक ही एग्जाम के लिए दो बार फीस जमा करना पड़ रहा है। असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ। सुरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सर्वर की गड़बड़ी के कारण कुछ स्टूडेंट्स के एकाउंट से पैसा कट जाने की कम्प्लेन मिली है। उन्होंने बताया कि इसकी पड़ताल की जा रही है कि ऐसे कितने परीक्षार्थियों का पैसा उनके एकाउंट से कट जाने के बाद यूनिवर्सिटी के एकाउंट में नहीं जमा हो सका है। ऐसे परीक्षार्थियों से दोबारा फीस जमा करने का सुझाव दिया है। कहा कि आवेदन करने की लास्ट डेट बीतने के बाद परीक्षार्थियों का पैसा उनके एकाउंट में ट्रांसफर करा दिया जाएगा।

कई सवालों के आंसर गलत

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने रिसर्च एंट्रेंस एग्जाम का आंसर की यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। परीक्षार्थियों को ऑब्जेक्शन के लिए सात जनवरी तक का मौका दिया गया है। वहीं आपत्तियां आनी शुरू हो गई है। समाज शास्त्र के परीक्षार्थियों ने क्भ् क्वैश्चंस का आंसर गलत होने का दावा किया है। इसी प्रकार कॉमर्स में भी कई क्वैश्चंस के आंसर गलत बताए जा रहे हैं। हालांकि इन ऑब्जेक्शन का परीक्षण करने के बाद ही रिजल्ट डिक्लेयर किया जाएगा।