ष्ट॥न्ढ्ढक्चन्स्न्: मदर टेरेसा को संत घोषित किए जाने पर रोमन काथलिक ईसाई की ओर से रविवार को सदर अस्पताल के मरीजों के बीच फल वितरण किया। रोमन चर्च प्रांगण से ईसाई समुदाय के च्च्चे, महिला-पुरुष तथा फादर, सिस्टर व ब्रदर्स काथलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरूवा की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च करते हुए सदर अस्पताल पहुंचे। यहां रोमन चर्च के पल्ली पुरोहित हालेन बोदरा के द्वारा मदर टेरेसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और फादर सहाय थासन की अगुवाई में सामूहिक प्रार्थना की। इस मौके पर बाईबल के वचन पढ़े गए और विश्वासी रोयलेन तोपनो के द्वारा मदर टेरेसा की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद अस्पताल के सभी वार्ड में जाकर मरीजों के बीच फल का वितरण किया गया। इसमें सिस्टरों में बलमदिना, नीलिमा, शांति, जैंसी, नेली, मिशनरीज ऑफ चैरिटी बाईहातु की सिस्टर्स, संजीव कुमार बलमुचु, रंजीत मुंडू, जेम्स सोय, जुलियाना देवगम, प्रफुल्लित गागराई, एलिसबा डुंगडुंग, मार्शल पुरती, भगवान तोपनो, लेयोनार्ड तोपनो, किशोर तामसोय,कृष्णा जॉन, मालती ¨सकू, लुसी बिरूवा, फेडरिक कुजूर, फुलजेम्स डाहंगा, प्रबोध होरो, रोबिन सुंडी, पासिंह सुंडी, विक्टर सुरीन, आनंद बलमुचु, थॉमस, फिलिप तोपनो ने सराहनीय योगदान दिया। मौके पर काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग मौजूद थे।