-तबादले व रवानगी से था नाराज

LUCKNOW: तबादले से नाराज कॉन्सटेबल ने बुधवार को नाका कोतवाली में जमकर हंगामा काटा। उसे समझाने पहुंचे इंस्पेक्टर नाका से भी आरोपी कॉन्सटेबल ने जमकर बदसलूकी की और उनके सामने ही रायफल लहराने लगा। इसके बाद वह उन्हें एक रसूखदार का नाम बताकर धमकाते हुए कोतवाली से फरार हो गया। दिलचस्प बात यह रही कि कॉन्सटेबल की यह सारी करतूत कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसएसपी पर एसएसपी प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने आरोपी कॉन्सटेबल को सस्पेंड कर दिया है।

रवानगी होने पर बिफरा था

नाका कोतवाली में बुधवार दोपहर इंस्पेक्टर विजय प्रकाश सिंह अपने कमरे में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान कॉन्सटेबल रामचन्द्र यादव कंधे पर रायफल टांगकर इंस्पेक्टर के कमरे में आ घुसा। उसने वहां पहुंचते ही अपनी रायफल को कंधे से उतारा और लहराकर उनकी मेज पर रख दिया। कॉन्सटेबल रामचंद्र ने इंस्पेक्टर प्रकाश से अपनी रवानगी को लेकर उनसे सवाल करने शुरू कर दिये। उसने कहा कि इंस्पेक्टर प्रकाश ने उसे रवाना कर ठीक नहीं किया। कॉन्सटेबल रामचंद्र ने इंस्पेक्टर को धमकाया कि वह अपने मामा से बात करेगा, जो एक रसूखदार के करीबी हैं। जिसके बाद उसे फिर से नाका कोतवाली में तैनाती मिल जाएगी। जब इंस्पेक्टर ने उसकी हरकत पर ऐतराज जताया तो उसने दोबारा रायफल लहराई और कमरे से बाहर निकल गया। बताया जाता है कि इससे पहले भी कॉन्सटेबल रामचंद्र ने कुछ समय पहले कोतवाली का दरवाजा बंद कर काफी देर तक हंगामा काटा था।