- सीईओ ने प्रेसवार्ता कर दिखाई वीडियो

- जांच अधिकारी को सौंपेगा कैंट बोर्ड वीडियो

Meerut। कैंट बोर्ड ने मंगलवार को अपनी बेगुनाही का सबूत पेश किया। सीईओ राजीव श्रीवास्तव ने एक वीडियो दिखाया। जिसमें दिखाया गया कि आरआर मॉल को ध्वस्त करते समय दीपक शर्मा व अन्य बाहर थे। वह लोग अंदर नहीं थे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने दीपक शर्मा को रोका था। लेकिन वह जबरदस्ती अंदर चले गए।

ड्रोन कैमरे से बनाई थी वीडियो

कैंट बोर्ड ने नौ जुलाई को बंगला नंबर 210 बी के आरआर मॉल को ध्वस्त करने से पहले ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई थी। उसकी वीडियो सीईओ ने प्रेसवार्ता के दौरान सभी को दिखाई।

जांच अधिकारी को सौपेंगे वीडियो

कैंट बोर्ड अपनी बेगुनाही का सबूत जांच अधिकारी को सौपेंगे। जिससे उनके कर्मचारियों पर लगा मुकदमा खत्म हो सके।

आईआईटी रुड़की टीम ने लिए सैंपल

आईआईटी रुड़की की टीम मंगलवार को आरआर मॉल पहुंची। टीम ने आरआर मॉल का सैंपल लिया। कैंट बोर्ड ने मॉल को बनाने में खराब माल इस्तेमाल करने की बात कही थी। आईआईटी रुड़की से इसकी जांच करने के लिए कहा था।