- मंगलवार को प्रिंसीपल ने दिया बंद करने का आदेश

- ताकि बीमार न हों स्टूडेंट्स और जेब खर्च पर लगे लगाम

MEERUT: स्टूडेंट्स की जेब खर्च पर लगाम लगाने और बीमारी से दूर रखने के लिए ही दीवान पब्लिक स्कूल के प्रिंसीपल एचएम राउत ने कैंटीन को बंद करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि स्कूल में कैंटीन को इसलिए बंद किया गया है, ताकि बच्चों को घर का खाना खाने की आदत पड़े। बच्चे स्कूल में लंच छोड़कर कैंटिन का खाना खाते हैं, जो सही नहीं है। इससे पेरेंट्स की जेब पर भी असर पड़ता है। बाहर का खाना खाने से बच्चे बीमार तक हो जाते हैं।