तीन साल का contract

आरयू में स्टूडेंट्स को कैंटीन की कमी खल रही थी। कैंटीन का जैसे ही इनॉग्रेशन हुआ, स्टूडेंट्स वहां इकट्ठा हो गए। स्टूडेंट्स ने वहां बैठकर खूब गपशप की। कैंटीन में पूरे टाइम बहार दिखी। कुछ अपने ग्रुप के साथ अंदर बैठे तो कुछ ने बाहर सीढिय़ों पर बैठकर डिस्कशन किया। पांच साल बाद आरयू में इस तरह का नजारा दिखा। सभी स्टूडेंट्स कैफेटेरिया खुलने से बहुत खुश दिखे। आरयू एडमिनिस्ट्रेशन ने युनुस खान को कैंटीन के लिए तीन साल का      कॉन्ट्रेक्ट दिया है।

BCB में उदासी

बीसीबी में ब्वॉयज का जीसीआर कैंटीन से नाता टूट गया। गल्र्स कैंटीन में पीछे की तरफ खिड़की से वे कुछ भी ले लिया करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बीसीबी के प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह का कहना है कि कॉलेज में ब्वॉयज कैंटीन खुल चुकी है। इसलिए जीसीआर कैंटीन से ब्वॉयज को जोडऩे वाली खिड़की बंद कर दी गई है। इससे अनुशासनहीनता भी बढ़ती जा रही थी। कॉलेज का माहौल सुधारने के लिए खिड़की को बंद किया गया है। वहीं ब्वॉयज का कहना है कि उनकी कैंटीन बस नाम भर की है। उसमें जीसीआर की तरह अच्छे अरेंजमेंट्स नहीं हैं। इसलिए वे सभी नाराज हैं।

भूख लगने पर यूनिवर्सिटी के बाहर जाना पड़ता था। खाने के लिए इधर-उधर ढूंढना पड़ता था। लंच करने की भी कोई जगह नहीं थी। कैफेटेरिया शुरू होने से इन सभी प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल जाएगा।

किरन, स्टूडेंट

कभी लंच नहीं ला पाए तो बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दो क्लास के बीच में कॉफी पीने की इच्छा भी आसानी से पूरी हो पाएगी। फ्रेंड्स के साथ गपशप करने के लिए अच्छा प्लेस है कैफेटेरिया।

विनिश, स्टूडेंट

यूनिवर्सिटी में कैंटीन खुल जाने से अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डिपार्टमेंट के पास कैंटीन होने से मूड भी फ्रेश हो जाएगा। खाली टाइम में इधर-उधर भटकने से अच्छा होगा कि कैफेटेरिया में बैठ जाएं।

अल्शारा, स्टूडेंट