- ठेकेदार ने कटहरी बाग के प्रवेश शुल्क बोर्ड में नहीं जमा कराया

- क्लर्क और चपरासी की मिलीभगत से हुआ खेल, क्लर्क गिरफ्तार

KANPUR : कैण्ट बोर्ड के एक ठेकेदार ने फर्जी रसीदों के सहारे करीब पांच लाख रुपए का घोटाला कर दिया। यह खेल बोर्ड के एक क्लर्क और चपरासी की मिलीभगत से किया गया है। छावनी पुलिस ने क्लर्क को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कटहरी बाग में लगने वाले प्रवेश शुल्क का ठेका शेरा सोनकर ने टेण्डर के जरिए लिया था। साल भर वह वहां आने-जाने वाले लोगों से प्रवेश शुल्क लेता रहा, लेकिन कैण्ट बोर्ड में नहीं जमा किया। करीब 4.86 लाख रुपए बकाया होने पर बोर्ड की तरफ से उसे बकाया जमा करने के लिए एक बाद एक तीन नोटिस जारी की गई।

कैण्ट बोर्ड के किराए की रसीद

लगातार नोटिस के बाद शेरा ने कैण्ट बोर्ड के किराए की रसीद वहां जमा की। रसीद में दिखाया गया कि बकाया 4.86 लाख उसने जमा कर दिया है। जमा की गई रसीद देखकर बोर्ड के सीईओ अमित कुमार का माथा ठनका। उन्होंने जब जांच कराई तो रसीद फर्जी निकली। इस पर तत्काल उन्होंने छावनी थाने में ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस जांच में क्लर्क अनवार अहमद और चपरासी सुधीर सोनकर शक के घेरे में आए। पुलिस ने बोर्ड ऑफिस से अनवार अहमद को गिरफ्तार कर लिया। ठेकेदार शेरा और चपरासी सुधीर अभी फरार बताए जा रहे हैं।