Meerut। कैंट बोर्ड द्वारा सोमवार को वार्ड 7 में स्वच्छता अभियान फ्लीट की शुरूआत हुई। सीईई अनुज सिंह के नेतृत्व में कैट बोर्ड की टीम व पार्षद धमेंद्र सोमनर ने वार्ड में लीकेज रिपेयर, पेड छटाई, नाले, नालियों की सफाई, स्टैंड पोस्ट मरम्मत, सड़को मे गढ्ढे भरने का कार्य किया गया। इसके अलावा कैंट बोर्ड की टीम द्वारा अब तक 18 में से 17 वाटर एटीएम। चालू किये गये। जबकि 13 हाईमास्क लाईटों को चलाया गया। माल रोड पर 84 फैंसी लाईट लगाई गई।

अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

सीईई अनुज ंिसह के नेतृत्व में कैंट बोर्ड की टीम ने सोमवार को अवैध निर्माण के खिलाफ भी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने संपत्ति संख्या 143 कबाड़ी बाजार मे अवैध निर्माण हटवाया। 5 आरए.लाईंस मे अवैध निर्माण को रूकवाया गया। इसके अलावा हथौड़ा गैंग द्वारा बंगला नंबर 173 में अवैध रूप से बन रही चार दुकानों व सदर में बीते दिनों ध्वस्त किए गए अवैध निर्माण पर निगरानी रखी गई।