एक्स रेल मिनिस्टर ममता बनर्जी ने किया था पास

देशभर के रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर्स लगाने का प्रपोजल 2009 में एक्स रेल मिनिस्टर ममता बनर्जी ने पास किया था। इसमें एनसीआर के इलाहाबाद और आगरा डिवीजन के रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर्स लगाए जाने थे। इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर काम पूरा होने के बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर काम शुरु किया गया।

99 लाख रुपए का खर्चा

एस्केलेटर लगाने की योजना में आगरा डिवीजन के मथुरा जंक्शन और कैंट स्टेशन पर काम होना था। इसमें एक एस्केलेटर पर करीब 99 लाख रुपए का खर्चा आया है। लेकिन बजट न होने से काम अधर में लटक गया।

प्लेटफार्म दो, तीन, चार और पांच पर तैयारी

प्लेटफार्म एक पर काम पूरा होने के बाद अब दो, तीन, चार और पांच पर काम शुरु होने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए प्रस्ताव तो पास हो गया है बस बजट का निर्धारण करने की देर है।

 तीन पर चल रहा फर्श का काम

आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को सुंदर बनाने की कवायद शुरु हो गई है। इसके तहत प्लेटफार्म नंबर तीन पर फर्श बनाने का काम चल रहा है। वहीं प्लेटफार्म दो पर नया कवर्ड शेड डाला जा रहा है।

भूपिंदर ढिल्लन, पीआरओ, रेलवे

प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर का काम पूरा हो गया है। जल्द ही इसको शुरु कर दिया जाएगा। वहीं स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स को हाईटेक सुविधाएं मिलेंगीं.