- चिकित्सा शिक्षा मंत्री के दौरे से पहले शुरू होगी नई मेटरनिटी विंग, साइकियाट्री वार्ड

KANPUR: मेडिकल कॉलेज के एलएलआर हॉस्पिटल व अपर इंडिया जच्चा बच्चा अस्पताल में मरीजों को भर्ती करने की क्षमता इसी महीने बढ़ जाएगी। दिवाली के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री के प्रस्तावित निरीक्षण के दौरान उनसे कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण कराया जाएगा। शुक्रवार को इस बाबत सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एसआईसी ने बैठक की व लोकार्पण के लिए तैयार भवनों का निरीक्षण किया। एसआईसी प्रो.आरके मौर्या ने बताया कि शुक्रवार को सभी कार्यदायी संस्थाएं जिसमें सीएंडडीएस, यूपीआरएनएन, समाज कल्याण विभाग, आवास विकास और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ पूरे किए जा चुके प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। अब संबंधित विभागों के हेड इनका निरीक्षण कर कमियां बताएंगे। िजन्हें 15 नवंबर तक दूर करने का लक्ष्य है। जिसके बाद संबंधित कार्यो को उन विभागों को हैंडओवर कर दिया जाएगा।

इनका होगा लोकार्पण-

- 21 करोड़ की लागत से बनी 100 बेड की नई मेटरनिटी विंग

- सवा दो करोड़ की लागत से अपर इंडिया अस्पताल के पुराने वार्डो का रेनोवेशन

-40 लाख की लागत से 15 बेड के नए साइकियाट्रिक वार्ड का लोकार्पण

- तीन अस्पतालों में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

- नर्सिग स्कूल के हॉस्टल का रेनोवेशन का लोकार्पण