सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ ने इस टूर्नामेंट को जीतने के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बताया जा रहा है कि पृथ्वी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक पृथ्वी ने इस टूर्नामेंट में 6 मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 65.25 की औसत से 261 रन बनायें हैं। इस पूरी विश्व कप सीरीज में उन्होंने सबसे ज्यादा 94 रन फाइनल हारने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप मैच में बनायें हैं।

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंडियन टीम के कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ ने तोड़ डाला विराट कोहली का यह रिकॉर्ड

कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा

इस मामले में पृथ्वी ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान रहते हुए विश्वकप में 235 रन बनाएं थे। अगर इस टूर्नामेंट के बीते तीन मैचों की बात करें तो पृथ्वी एक मैच में 57 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। इसके बाद उन्होंने दूसरे मैच में 40 रन और तीसरे में 41 रनों की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलेंगे

गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ को हाल ही में हुई आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। इसलिए वे इस आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आयेंगे।

अंडर 19 वर्ल्‍ड कप चैंपियन इंडियन टीम के कप्‍तान पृथ्‍वी शॉ ने तोड़ डाला विराट कोहली का यह रिकॉर्ड

Cricket News inextlive from Cricket News Desk