सर्किल के 10-10 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की कमान थानेदारों को सौंपी

एसएसपी बोले, बूथ पर कैप्चरिंग का प्रयास हुआ तो सीधे थानेदार होगा जिम्मेदार

Meerut। जिले के थानेदारों को अपने-अपने सर्किल के 10-10 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की कमान सौंपी गई है। मतलब साफ है कि अगर इन बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास भी हुआ तो बिना जांच के थानेदारों को सस्पेंड कर दिया जाएगा। एसएसपी अखिलेश कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी जिलों के थानेदारों को अपने-अपने बूथों की कमान संभालने के आदेश दे दिए गए हैं।

एसएसपी अखिलेश के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक ऐसे बूथों की लिस्ट बनाई जा रही हैं, जहां से बूथ कैप्चरिंग की शिकायतें आती हैं।

लिसाड़ी गेट, जाकिर कालोनी, तारापुरी, पत्थरवालान, भूमिया का पुल, पिलोखड़ी के पुल, मलियाना आदि में रहती है बूथ कैप्चरिंग की शिकायत।

इन जगहों पर कई बार फर्जी वोट डालने को लेकर हंगामा और पथराव हुआ।

पुलिस अभी से ही इन बूथों की सुरक्षा अपने हाथों में लेगी। इन बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का प्रयास हुआ तो इसके लिए थानेदार जिम्मेदार होंगे।

चुनाव के लिए तैयार हो रहे थे हथियार

हस्तिनापुर पुलिस ने मौत का सामान बनाने वाले दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि उनके पास से काफी संख्या में बने व अधबने हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। ये हथियार चुनाव के लिए तैयार हो रहे थे।

कई राज्यों में नेटवर्क

पुलिस के मुताबिक हथियारों की तस्करी करने वालों का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। वह उत्तराख्ाड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में महंगे दामों में हथियार सप्लाई करते थे।

पकड़े गए आरोपी

1. सगीर पुत्र रज्जाक निवासी रामपार्क, लोनी, जिला गाजियाबाद।

2. हस्मुद्दीन पुत्र शब्बीर निवासी मोहम्मद रफीक नगर, हापुड़।

फरार अभियुक्त

1. सुक्की उर्फ सुखवंत पुत्र प्रेमसिंह निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना परीक्षितगढ़।

2. विनोद पुत्र इंद्रपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना परीक्षितगढ़।

ये हुआ बरामद

50 तमंचे 315 बोर

4 तमंचे 12 बोर

7 अधबने तमंचे 315 बोर

1 अधबना तमंचा 12 बोर

1 जिंदा कारतूस 315 बोर

5 बैरल बनाने के पाइप

47 हैमर

80 ट्रिगर

71 नाल खोलने वाले ट्रिगर

2 शिकंजे लकड़ी के फट्टे में कसे हुए

1 लोहे का बड़ा चक्का