-विंध्याचल से दर्शन कर लौटते समय मिर्जामुराद में हुआ हादसा

-घायलों को BHU ट्रामा सेंटर में कराया गया भर्ती

VARANASI

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर गांव के पास हाइवे पर शनिवार की दोपहर ट्रक के पिछले हिस्से में न्यायायिक अधिकारी की कार भिड़ गई। हादसे में कार चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग निकला।

अचानक लगाया ब्रेक

अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) तपस्या त्रिपाठी अपने परिजनों संग विंध्याचल दर्शन-पूजन करने गई थीं। विंध्याचल से दोपहर में वापस लौटते समय चित्रसेनपुर के पास आगे-आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे पीछे चल रही कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। हादसे में मिर्जापुर के जलालपुर (कछवां) निवासी कार चालक कैलाश यादव (फ्ख् वर्ष), पन्नालाल पार्क के जज कंपाउंड निवासी एसबी त्रिपाठी (म्फ् वर्ष) एवं उनकी पत्नि सूर्यमती त्रिपाठी (भ्9 वर्ष) जख्मी हो गई। कार में सवार तपस्या त्रिपाठी बाल-बाल बच गई। क्रेन की मदद से कार हटायी गयी।

वहीं कछवारोड सब्जी मंडी के सामने चाय की दुकान बंद कर घर जा रहे चित्रसेनपुर निवासी रजिंदर पटेल (फ्8 वर्ष) हाइवे पार करते समय कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया परिवार वालों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कार सवार मिर्जामुराद की तरफ फरार हो गए।