बीच रोड पर खड़ा था खराब ट्रक

महराजगंज के गुगली निवासी कनक बिहारी गुप्त (39) फैमिली मेम्बर के साथ निजी कार से बनारस जा रहे थे। कार में उनके दोनों बेटों समेत परिवार के बच्चे सवार थे। कार उनका ड्राइवर रूस्तम चला रहा था और मार्निंग साढ़े तीन बजे गाड़ी गगहा के बेदौली गांव से गुजर रही थी। बारिश और स्पीड तेज होने के चलते कार अनियंत्रित हो गई और रोड पर खड़े ट्रक से जा टकराई। ट्रक का एक्सल टूटने के चलते वह बीच रोड पर खड़ा था।

कार के परखच्चे उड़ गए

बेदौली गांव में रहने वाले सुभाष ने बताया कि टक्कर के बाद तेज आवाज से धमाका हुआ जिससे आस-पास के लोग भी डर गए। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार में घायल बच्चों की चीख-पुकार सुन उनकी मदद कर बाहर निकाला। हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भेजा गया जहां से उन्हें मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया। हादसे में श्याम बिहारी की बेटी बच्ची मीनल (10) की मौत हो गई जबकि कनक बिहारी की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।

परिवार के बच्चे थे गाड़ी में

कार में कनक बिहारी के परिवार के बच्चे सवार थे। उनके बेटे हर्ष का बनारस में एडमिशन होना था जिसके चलते परिवार बच्चे भी घूमने के लिए साथ चल दिए। गाड़ी में कनक बिहारी के बेटे हर्ष (14), दिव्यम (8), कुंज बिहारी की बेटी संगीता, श्याम बिहारी की बेटी श्रेया (160, बिहार बगाहा निवासी श्याम विमल की बेटी रानी (25) सवार थे। हादसे की सूचना परिवार वालों को पुलिस ने दी। पुलिस ने क्षतिग्र्रस्त कार और ट्रक को बरामद कर लिया और हादसे के कारण की भी छानबीन कर रही है। कार के ड्राइवर रूस्तम की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।