ये करा रहे हैं आयोजित

आटोक्रास कार रैली के जरिए नोएडा के बाद मेरठ में फर्राटा भरने में नंबर मिलेंगे। देश भर में ऐसी रैली आयोजित करने वाली फेडरेशन आफ मोटर स्पोट्र्स क्लबस आफ इंडिया ने पहली बार यूपी में ऐसी रेस आयोजित कराने का फैसला किया है। जिसमें मेरठ को चुना गया है। खास बात ये है कि स्पर्धा में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी मेरठ पहुंचेंगे।

पांच सेंगमेंट का सफर

नेशनल फेडरेशन के रीजनल डायरेक्टर जी.एस। गरचा के अनुसार स्पर्धा के लिए फार्मला वन की तर्ज पर आठ सौ मीटर का ट्रैक परतापुर हवाई पटटी के नजदीक बनाया जा रहा है.  ये ट्रैक फार्मूला वन से बिल्कुल अलग होगा। इसमें कई स्थानों पर मोड़ तो होंगे ही, साथ ही गाडिय़ों को गडढो, पानी, कीचड़, ऊंचाई से गुजरते हुए लैप पूरे करने होंगे। चुनौतियों के बीच कार चालक को कम से कम समय में रनवे पूरा कर बेहतरीन टाइमिंग निकालनी होगी। इंजन की क्षमताओं को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है। जम्मू कश्मीर, लुधियाना, गुडग़ांव, चंडीगढ़, न्यू दिल्ली, एवं हैदराबाद के बाद अब मेरठ में ये आयोजन कराया जा रहा है।

बड़े नाम होंगे शामिल

 रैली में भारत के पहले एशिया पेसिफिक विनर-वर्ष 2013 गौरव गिल एवं नौ बार हिमालयन एवं एक बार डिजर्ट कार रैली चैंपियन सुरेश राना भी पहुंचेंगे। मेरठ में कार रैली की पहल करने वाले अजय सिंह खुद हिमालयन कार रैली में पदकधारी रह चुके हैं।

ये हैं नियम

इस रैली में पार्टिसिपेट करने वाले ड्राइवर्स की उम्र-14 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र भी देना होगा। 23 नवंबर को फेडरेशन के विशेषज्ञ वाहनों के मेंटेनेंस को चेक करेंगे, जिसके बाद ही कारों को भाग लेने की अनुमति होगी। स्पोट्र्स यूटीलिटी वाहनों का अलग सेगमेंट होगा। एंट्री फीस पांच हजार रुपए होगी। सभी विजेताओं को ट्राफी मिलेगी। ओवरआल विनर को दस हजार रुपए का इनाम मिलेगा। 15 नवंबर तक एंट्री कराई जा सकेगी।

फैक्टस

- 15 नवंबर तक होगी एंट्री

- ओवरआल विनर को 10 हजार का इनाम

- 23 व 24 नवंबर को होगी रेस आयोजित

- 23 नंवबर को वाहनों के मेंटेनेंस होगी चैक

एंट्री फीस पांच हजार रूपए

- उम्र-14 वर्ष से अधिक होनी चाहिए

- डिफरेंट सीसी क्षमता कारों में ग्रुप होंगे विभाजित

- परतापुर में बनेगा ट्रैक

- यूपी में होगी पहली बार ऐसी कार रैली

- बड़े-बड़े कार रेसर लेंगे भाग